बॉलीवुड एक्ट्रेस
उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है लेकिन इस बार वह क्रिकेटर ऋषभ
पंत की वजह से नहीं बल्कि विराट कोहली को लेकर चर्चा में आ गई है। हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के होटल रुम
का वीडियो लीक होने से हंगामा मच गया था। वहीं खुद विराट ने भी वायरल वीडियो को
पोस्ट कर नाराजगी जताई थी।
विराट के बाद उनकी वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर अपना
गुस्सा जाहिर किया था। वहीं विराट की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कॉमेंट किया था और
वहीं अब इस पूरे मामले पर अदाकारा उर्वशी रौतेला का कॉमेंट एक बार फिर उन्हें
लाइमलाइट में ले आया है। एक्ट्रेस ने क्रिकेटर के साथ हुई इस हरकत को बेशर्मी भरा
बताया है।
उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विराट कोहली के होटल रूम के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बिल्कुल, ये बहुत खराब और बेशर्मी भरा है। सोचिए वो ऐसा ही किसी लड़की के कमरे में करते तो? इसी के साथ उन्होंने हैशटैग सिद्धांतहीन और अपमानजनक लिखा है और सैड वाली इमोजी भी साझा की है। अदाकारा ने विराट कोहली की पोस्ट पर भी कॉमेंट कर इस तरह की हरकत की आलोचना की थी।
उर्वशी के अलावा अभिनेता अर्जुन कपूर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘यह बिल्कुल अनएथिकल और अनकूल है।’ वरुण धवन ने लिखा, ‘डरावना रवैया है।’ परिणिति चोपड़ा बोलीं, ‘अलग लेवल के नीचे गिर गए।’ गौहर खान ने कमेंट किया, ‘कृपया होटल पर मुकदमा करें। यह भयावह है।’ काजल अग्रवाल ने लिखा, ‘डरावना है।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उर्वशी रौतेला ने राम पोथिनेनी इन
बोयापति श्रीनू की 120 सीआर पैन इंडियन फिल्म में कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया
है। इसके अलावा वह फिल्म 'इंस्पेक्टर
अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा
उर्वशी जल्द ही डायरेक्टर बारबरा बालोवास की हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग भी शुरु करने
वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ 365 दिनों के स्टार मिशेल मोरोन नजर आएंगे।