बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक अब हर हिंदुस्तानी के दुलारे बन चुके हैं। तजाकिस्तान से हिंदुस्तान में अपना सफर तय करने वाले अब्दु अब किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। उन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लिया है। सभी अब्दु के फैन हो गए हैं और लैंग्वेज बैरियर होने के बावजूद उन्होंने ये बड़ा मुकाम हासिल किया है।
वहीं अब अब्दु के चाहने वालों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है। आपने देखा होगा कि अच्छा खेलने के बावजूद भी अब्दु 15वें हफ्ते में बिग बॉस के घर से बेघर हो गए। उन्होंने खुद ये शो छोड़ने का फैसला लिया था क्योंकि उनके हाथ बड़े-बड़े प्रोजेक्ट थे। अब लगता हैं सच में अब्दु की किस्मत चमक उठी है।
शो से बाहर आते ही अब्दु रोजिक का गाना 'प्यार' रिलीज़ हुआ था। अब खबर आई है कि छोटे भाईजान को एक बड़ा इंटरनेशनल गेम शो मिल गया है, जो उनकी पॉपुलैरिटी पर चार चांद लगा देगा। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बिग बॉस 16 के बीच अब्दु एक इंटरनेशनल गेम शो के लिए शूट करके आए थे। ये शो कोई और नहीं बल्कि इंटरनेशनल रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु रोजिक को बिग बॉस 16 के बाद यूके के बिग ब्रदर का ऑफर मिला है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि अब्दु ने 'बिग ब्रदर' के अगले सीजन में बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट करने के लिए हामी भी भर दी है। इतना ही नहीं 'बिग ब्रदर' का हिस्सा बनने के लिए अब्दु रोजिक इस साल जून या जुलाई में यूके के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें, यूके में बिग ब्रदर अपने रीबूट वर्जन के साथ 5 साल बाद लौट रहा है।
ऐसे में अब्दु को इस शो में देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा क्योंकि जैसे बिग बॉस में वो टूटी- फूटी हिंदी बोलते थे बिलकुल वैसे ही वो बिग ब्रदर में टूटी- फूटी इंग्लिश बोलते दिखाई देंगे। साथ ही इस शो से अब्दु रोजिक की पॉपुलैरिटी इंटरनेशनली भी काफी बढ़ने वाली है।