रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। कुछ ही दिनों में इस फिल्म ने 200 करोड़ पार की कमाई कर ली है और अभी भी फिल्म को अच्छी खासी ऑडियंस मिल रही है। 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज को लेकर रणबीर कपूर कई दिनों से फिल्म के प्रमोशन में जोर शोेर से लगे हुए थे, लेकिन अब फिल्म की रिलीज के बाद रणबीर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है।
साल की मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' को बॉक्स ऑफिस पर लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर बीते कई दिनों से रणबीर फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे, लेकिन अब फिल्म के रिलीज होने के बाद बिना कोई ब्रेक लिए रणबीर ने अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। बता दें कि इस प्रोजेक्ट के लिए रणबीर कपूर और अनन्या पांडे साथ काम करने वाले है, जिसके चलते दोनों ने अब इसकी शूटिंग शुरू कर दी है।
अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो लोगों के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में अनन्या पांडे ने अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए लोगों से शेयर की। अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी नजर आ रहे है। इन मोनोक्रोम तस्वीरों में रणबीर और अनन्या एथनिक ड्रेस पहने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है।
रणबीर और अनन्या के प्रोजेक्ट को लेकर लोग अनुमान ही लगा रहे है क्योंकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। बात करें रणबीर के वर्कफ्रंट की तो, रणबीर लव रंजन की अनटाइल्टड फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आने वाले है। इसके साथ ही बात करें अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की तो, अनन्या फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और गौरव आदर्श के साथ नजर आने वाली हैं।