बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस को इंजॉय कर रहें हैं। बॉक्स ऑफिस पर स फिल्म ने दो हफ्तों का सफर पूरा कर लिया है। तो वहीं बॉलीवुड फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप साबित हो रही थी। इस दौरान फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों के खराब प्रदर्शन के सिलसिले को तोड़ दिया है। और अब ये बताया जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक फिल्म 150 करोड़ को छू जाएगी। इसी बीच अब कार्तिक आर्यन के फैंस ने कह रहें हैं कि वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार हैं। अब कार्तिक आर्यन ने हॉलीवुड फिल्में करने को लेकर अपने प्लान के बारे में बताया है।
जानकारी के अनुसार बताया गया कि हाल ही में कार्तिक आर्यन ने फिल्मफेयर के दौरान एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने हॉलीवुड में जाने की इच्छा को जाहिर किया है। वो और कोई हॉलीवुड फिल्म नहीं बल्कि मार्वल सुपरहीरो बनना चाहते हैं। बता दें, कार्तिक आर्यन ने इंटरव्यू में कहा, “हाल ही में मैंने थिएयर में मार्वल फिल्म ‘डॉ. स्ट्रेंज’ देखी जो मुझे काफी पसंद आई। मैं भी मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहता हूं। वो सच में मैजिक करना जानते हैं।”
इस इंटरव्यू में कार्तिक से इस समय के सबसे बेहतरीन कलाकार के बारे में जानने के लिए सवाल किया गया। साथ ही पूछा गया कि इस समय किसके काम ने उन्हें प्रभावित किया है। तो इस पर कार्तिक ने बताया कि ऐसे तो कईं नाम शामिल हैं। लेकिन एक्ट्रेस आलिया भट्ट का उदाहरण देते हुए उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में किए काम की तारीफें की हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं सिर्फ एक बारे में नहीं बोल सकता। हमारी इंडस्ट्री में बहुत अच्छे एक्टर्स हैं और मेरे साथ के कुछ एक्टर्स बेहतरीन काम कर रहे हैं, जैसे गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।”
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की बात करें तो अगले एक से दो दिनों में ये फिल्म 140 करोड़ से 150 करोड़ को पार कर जाएगी। फिलहाल अभी भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। लोग भी इस फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहें है। साथ ही कार्तिक की एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है।
साथ ही बताया जा रहा है कि तीसरे हफ्ते में कईं फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। जिसमें से ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘विक्रम हिट लिस्ट’ और ‘मेजर’ शामिल है। इन फिल्मों के आने की वजह से इस फिल्म की स्क्रींस को कम कर दिया जाएगा। जिस वजह से फिल्म 'भूल भुलैया 2' के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है। लेकिन अब ये देखने वाली बात होगी कि कार्तिक इस सुपरहिट मूवी देने के बाद हॉलीवुड में अपना कदम जमा पाएंगें या नहीं।