बॉलीवुड के चहिते कपल कहे जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद से और भी ज्यादा लाइमलाइट में आ गए हैं। दरअसल सिद्धार्थ-कियारा की जोड़ी को अब बॉलीवुड के पावर कपल के नाम से भी जाना जाता हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें भो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो हुई थी। ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्मों में लांच करने वाले करण जौहर ने इस नए-नवेले जोड़े को शादी होते के साथ ही एक बड़ा तोहफा भी दे दिया था।
दरअसल सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ-कियारा को लेकर कई तरह की खबरे अब वायरल हो रही हैं। ऐसे में एक खबर ने और भी ज्यादा इंटरनेट पर तूल पकड़ लिया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शादी के बाद दोनों करीब तीन फिल्मों में साथ नजर आएंगे। यह फिल्में किसी और की नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर की होंगी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की यह फिल्में वरुण धवन और आलिया भट्ट की 'दुल्हनिया' सीरीज से मिलती जुलती होंगी। सिद्धार्थ-कियारा से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों अब बॉलीवुड के पावर कपल बन चुके हैं और बॉलीवुड के लगभग सभी प्रोड्यूसर और निर्देशक उन्हें साइन करना चाहते हैं। लेकिन सबसे पहले करण जौहर दोनों को बतौर कपल इंडस्ट्र में ब्रेक देंगे।
करीबी सूत्रों ने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शादी से पहले ही करण जौहर के साथ तीन-फिल्म डील साइन कर ली थी और वे जल्द ही पहली मूवी की शूटिंग शुरू भी करेंगे। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि पहले कपल अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस पूरी करेंगे और साल के मध्य में दोनों करण जौहर संग अपनी मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे।
बता दे की कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में शादी की फोटोज अपलोड करते के साथ दोनों ही स्टार्स के फोटोज पर रिकॉर्ड तोड़ लाइक्स देखने को मिले थे। दरअसल, कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शादी की तस्वीरें साझा की थीं, जिन्हें 14 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स मिलीं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड आलिया भट्ट के नाम था, क्योंकि उनकी शादी की फोटोज पर 13.9 मिलियन लाइक आए थे। इससे साफ जाहिर होता हैं की फैंस दोनों के शादी की तस्वीरों का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।