करण जौहर के पापुलर शो कॉफी
विद करण के सातवां सीजन की शुरुआत हो गई है। शो में पहले गेस्ट के रुप में
आलिया-रणवीर दिखें थे। काफी विद करण के इस सीजन में एक नहीं दो साउथ स्टार ने डेब्यू
किया है। साउथ स्टार समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा ने इस सीजन में डेब्यू
किया है। लोगों को समांथा का एपिसोड खूब पसंद आया था। समांथा शो में बॉलीवुड के
खिलाड़ी कुमार के साथ दिखाई दी थी। अब शो के नए एपिसोड में लाइगर स्टार विजय
देवरकोंडा अपनी को-स्टार अनन्या पांडे संग काउच शेयर करते दिखाई दिये। शो में दोनों
एक्टर्स ने अपने-अपने पसनर्ल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की, लेकिन इस दौरान
अनन्या ने विजय को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है।
शो में सबसे चर्चित पार्ट रैपड फायर राउंड में बहुत से मजेदार सवाल अनन्या और विजय से किये गए। इस दौरान विजय से पूछा गया क्या वो किसी इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड पोज देंगे? इसके जवाब में विजय देवरकोंडा ने कहा- अगर ये अच्छे से शूट होगा तो मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं है। आपको बता दें हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक इंटरनेशनल मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराइ थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है। रणवीर सिंह के खिलाफ केस तक दर्ज हो चुका है। रणवीर सिंह के सपोर्ट में कई सेलेब्स भी आए हैं। अभी तक रणवीर का कोई रिएक्शन नहीं आया है।
विजय का जवाब सुनने के बाद
अनन्या ने भी विजय को न्यूड देखने की इच्छा जताई। अनन्या ने कहा कि
उन्हें विजय देवरकोंडा को पूरी तरह न्यूड देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अनन्या ने कहा- मैं विजय को थोड़ा बहुत न्यूड लाइगर
के पोस्टर में देख चुकी हूं। आखिर कौन
नहीं देखना चाहेगा। विजय देवरकोंडा ने
फिल्म लाइगर के पोस्टर के लिए न्यूड पोज दिया है। एक पोस्टर सामने आया था जिसमें विजय बिना कपड़ों के थे।