Salman Khan के बाद ShahRukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस

सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिलने की खबर आ रही है. वहीं पुलिस ने इस बाबत केस दर्ज कर लिया है.
Salman Khan के बाद ShahRukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस
Published on

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. एक ओर जहां सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से लगातार धमकाया जा रहा है, दूसरी ओर अब शाहरुख खान को भी धमकी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था, जो रायपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. इसी बीच क्राइम ब्रांच ने फैजान नाम के शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. जिस फैजान नाम के शख्स ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी है, जब उसका कॉल ट्रेस किया गया, तो वो रायपुर का निकला. क्राइम ब्रांच ने फैजान को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की 308(4) और 351(3)(4) धारा लगाई गई है.हालांकि, यह पहली बार नहीं है. साल 2023 में ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

रायपुर के फैजान ने दी है धमकी

वहीं सूत्रों के मुताबिक रायपुर के फैजान नाम के शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था. ये फोन शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के ऑफिस में आया था जिसके बाद हड़कंप मच गया. वहीं आनन फानन में धममकी भरे कॉल आने की शिकायत पुलिस में की गई. जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में FIR दर्ज कर ली गई है.वहीं मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंची हैं. दरअसल पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो ये रायपुर का निकला था. लास्ट लोकेशन बाजार की है. पुलिस वहां पहुंच चुकी है और लगातार लोगों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच

बता दें कि पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. साइबर सेल की टीम भी काम कर रही है. ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या मोबाइल नंबर फर्जी डॉक्यूमेंट्स से लिया गया है? फिलहाल मामले में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारियों की मीटिंग भी चल रही है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस जल्दी ही इस पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है.

5 सितंबर को दर्ज कराई गई थी एफआईआर

बता दें कि शाहरुख खान ने हाल ही में इस बार अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते सुपस्टार ने इस बार अपने बर्थडे पर मन्नत के बाहर फैंस को ग्रीट नहीं किया. फैंस को बाहर रुकने भी नहीं दिया गया. ऐसा हो सकता है कि ये धमकी कुछ दिन पहले मिली हो. इसके बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई हो. दरअसल दो दिन पहले 5 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराई गई है.

आरोपी ने धमकी में 50 लाख की डिमांड की थी

वहीं एफआईआर की कॉपी के मुताबिक धमकी में 50 लाख मांगे गए थे. आरोपी ने कहा है कि अगर मुझे 50 लाख नहीं दिये गए तो मैं मार डालूंगा. रिपोर्ट के मुताबिक सिक्योरिटी की टीम ने फोन उठाया था. फोन पर आरोपी ने धमकी देते हुए कहा ," शाहरुख खान ये बैंडस्टैंड वाला है ना. जब सिक्योरिटी ने पूछा कि कौन? तो आरोपी ने कहा- लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो.

शाहरुख खान की बढ़ाई गई सुरक्षा

इस मामले को मुंबई पुलिस गंभीरता से ले रही है. फिलहाल पैसों की मांग के अलावा कोई और भी डिमांड की गई है या नहीं, यह नहीं पता चल पाया है. हालांकि, शाहरुख खान के पास इस वक्त Y प्लस सिक्योरिटी है. साथ ही उनका अपना बॉडीगार्ड भी है, जो हर वक्त शाहरुख खान के साथ साये की तरह रहता है.

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com