बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर इन दिनों 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि अनुपम खेर जिस तरह से अपने किरदार को बेबाकी और बखूबी से निभाते हैं। ठीक उसी तरह वो अपने आम ज़िन्दगी में भी अपने हर एक मोमेंट को एन्जॉय करते हैं। दरअसल अनुपम खेर अपने सोशल मीडिया साइट पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। और अपनी हर एक मोमेंट को शेयर करते हैं। इस बार भी अनुपम खेर ने अपने सोशल साइट पर कुछ ऐसा ही शेयर किया हैं। जिसके बाद से फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
अनुपम खेर ने किया फैंस को इम्प्रेस
अनुपम खेर की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर मूवी की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। हर दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रही है। मूवी की सफलता के बीच अनुपम खेर ने अब कुछ ऐसा काम किया है जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी ज्यादा सुर्खियों में छाया हुआ है। एक्टर ने बताया कि वह हाल ही में अपने मेकअप आर्टिस्ट की बेटी की शादी में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने कपल को अपना आशीर्वाद दिया। और दूल्हा और दुल्हन के साथ फोटोज भी खिंचवाए। वही फोटोशूट के दौरान कपल से काफी हंसी मजाक करते हुए भी नजर आए।
अपने जिंदादिली से दर्शकों का जीता दिल
वही इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, आज मेरे 27 साल पुराने मेकअप आर्टिस्ट की बेटी की शादी हुई है। मंगेश ने मेरे उन तमाम किरदारों को अपना बेहिसाब प्यार दिया है जिन्हें मैंने स्क्रीन पर निभा चुका हूं। इनमें 'द कश्मीर फाइल्स' भी शामिल है. भगवान इस कपल पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखे। इसके साथ ही अनुपम ने कैप्शन के आखिर में लिखा है कि उनका स्टाफ उनकी ताकत है।
फिल्म ने की 228 करोड़ का कारोबार
वही अनुपम खेर की इस सादगी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया और वे कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है की हम आप पर गर्व है ऐसा लगता ही नहीं है कि आप चकाचौंध की दुनिया से हो। जहां लोग घर से अपना कदम भी फायदा और नुकसान देखकर निकालते हैं। वहीं, आप अपने स्टाफ, हर किसी से मिलने और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं, एक और यूजर ने लिखा, यही वजह है कि लोग आपकी बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। बतातें चले कि विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। यह फिल्म इंडिया में अभी तक 228 करोड़ का कारोबार कर चुकी है