आज शेट्टी परिवार के लिए एक बड़ा दिन है। आज सुनील शेट्टी के बेटे और आथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी की पहली फिल्म रिलीज़ हुई है। जी हां, आज अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया है। इस एक्शन रोमांटिक फिल्म में फैंस सुनील शेट्टी के बेटे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
ऐसे में अब उनकी बहन आथिया शेट्टी ने भाई के मनोबल को बढ़ाने के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। आपको याद दिला दे, आथिया हाल ही में अपने ब्रॉयफ्रेंड केएल राहुल और परिवार के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं। ये पहली बार था जब केएल राहुल शेट्टी परिवार के साथ किसी इवेंट पर दिखाई दिए थे।
वही अब आथिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अहान की बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, "मेरे लिए किसी और चीज से पहले मुझे हमेशा उस व्यक्ति पर गर्व होगा जिसके साथ आप बड़े हुए हैं। विनम्र, दयालु, ईमानरा और अपने काम के प्रति वफादार। मैं आशा करती हूं और प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी जाएं हमेशा प्रकाश पाने में कामयाब हो.. ये तुम्हारा समय है और हमेशा के लिए है… लव यूं। मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी।"
जैसे ही आथिया ने पोस्ट शेयर किया वैसे ही सेलेब्रिटी ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है। वही अब सभी अहान को ‘तड़प’ के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे है। तड़प को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। तड़प के ट्रेलर आउट होने के बाद से ही फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।