Cannes 2024 रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लू गाउन में लूट ली महफिल Aishwarya Rai Bachchan Steals The Show In Blue Gown On Cannes 2024 Red Carpet

Cannes 2024 रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लू गाउन में लूट ली महफिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स में अपने पहले दिन ब्लैक एंड गोल्डन 3 डी एलिमेंट्स वाले गाउन से लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो एक्ट्रेस नीली गाउन में नजर आई, फ्रांस में आयोजित हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में इन दिनों दुनियाभर की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज से सेलेब्स अपने लुक से सुर्खी बटोर रहे हैं

  • ऐश्वर्या राय 22 सालों से कान्स के रेड कार्पेट पर बिखेर रहीं जलवा
  • ऐश्वर्या राय ने अपने फ्रैक्चर हाथ के साथ रेड कार्पेट पर दूसरे दिन भी की शिरकत

image 44136

ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए फ्रांस गए हैं। Cannes 2024 से इनकी तस्वीरें सामने आ रही है। कान्स के दूसरे दिन एक्ट्रेस का नया लुक देखने को मिला। बता दें कि ऐश्वर्या को चोट लगी हुई है और वे हाथ में प्लास्टर के साथ ही कान्स में अपना जलवा दिखा रही हैं

ब्लू गाउन में ऐश्वर्या राय ने ढाया कहर

ऐश्वर्या राय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 के दूसरे दिन एक्ट्रेस ने सिल्वर और ब्लू कलर का शिमरी बॉडी हगिंन गाउन पहना हुआ था। बता दें कि उस गाउन में बॉटम से फिशकट किया गया था। गाउन को फ्लफी टच दिया गया था। इस गाउन में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को वेवी कर्ल्स के साथ ओपन रखा था। वहीं अपने इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल जूलरी कैरी की थी।

image 2713583

कब तक चलेगा कांस फिल्म फेस्टिवल

कान फिल्म फेस्टिवल में भारत से तमाम सेलिब्रिटीज गए हैं और हर साल जाते हैं लेकिन निगाहें हमेशा ऐश्वर्या राय पर ही टिकी होती है। पिछले 22 सालों से ऐश्वर्या राय बच्चन लगातार कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हुई हैं। हर बार वह अपने अलग-अलग लुक्स और स्टाइल से फैंस को इम्प्रेस करती आ रही हैं। बता दें कि 14 मई को फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में 77वें एनुअल कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और ये इवेंट 25 मई तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।