BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

Pathan की एंडवास बुकिंग पर ये क्या बोल गए Ajay Devgan, सुनते ही Shahrukh Khan ने किया रिएक्ट

सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी मच-अवटेड फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। पठान रिलीज से पहले चर्चा में आ गई है। जहां एक तरह राजनैतिक पार्टियां फिल्म का विरोध कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इस बात को भी झूठलाया नहीं जा सकता है कि शाहरुख की फिल्म पठान का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड अपने नाम भी कर लिए हैं। फिल्म की एंडवास बुकिंग शुरु हो चुकी है और एंडवास बुकिंग के मामले में किंग खान की अपकमिंग फिल्म पठान लगातार एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है।

फिल्म की एंडवास बुकिंग को देखते हुए एक बात तो साफ हो गई है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। किंग खान की कमबैक फिल्म को मिल रहे प्यार और एडवांस बुकिंग पर बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिस पर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है।

दरअसल, हाल ही में अजय देवगन ने इवेंट के दौरान कहा कि जिस तरह से एडवांस बुकिंग की जा रही है उससे वह बहुत खुश हैं। अजय के इसी बयान को लेकर ट्वीटर पर एक यूजर ने शाहरुख खान से आस्क एसआरके सेशन के दौरान अजय के उस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए किंग खान से सवाल किया कि आप उनके बारे में क्या कहेंगे? 

पिछले काफी वक्त से शाहरुख लगातार इसी तरह अपने चाहने वालों के सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं। ऐसे में जब फैन ने अजय की बात को लेकर उनसे सवाल पूछा तो किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान तुरंत उसका जवाब दिया। मगर किंग खान ने ऐसा जवाब दिया है जिसे सुनकर अजय देवगन के फैंस और उनका हर चाहने वाला खुश हो जाएगा।

शाहरुख खान ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा, “अजय सालों से मेरे और मेरे परिवार के समर्थन और प्यार के स्तंभ रहे हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता और खूबसूरत इंसान हैं।” इसी के साथ शाहरुख ने आगे कहा कि वो मज़बूत हैं और खामोश रहते हैं।” किंग खान का अजय को लेकर किया ये ट्वीट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन जल्द ही अपकमिंग फिल्म भोला में नजर आने वाले हैं। हाल ही में भोला का दूसरा टीज़र रिलीज़ किया गया है जिसमें अजय देवगन त्रिशूल लेकर एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर का खूंखार लुक फैंस को काफी पसंद आया है और वो उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान पठान के बाद डंकी और जवान जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।