खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले Ajaz Khan का महाराष्ट्र चुनाव में बुरा हाल, मिले सिर्फ 100 वोट

वर्सोवा सीट पर एजाज खान का बुरा हाल, भाजपा की डॉ. भारती लावेकर दूसरे स्थान पर
खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले Ajaz Khan का महाराष्ट्र चुनाव में बुरा हाल, मिले सिर्फ 100 वोट
Published on

महाराष्ट्र की वर्सोवा विधानसभा सीट की चर्चा खूब है। दरअसल, यहां से फिल्म अभिनेता एजाज खान ने चुनाव लड़ा। चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया। मगर एजाज खान को सिर्फ 131 वोट ही मिले। इस सीट पर शिवसेना (यूबीटी) के हरून खान 9521 मतों से आगे चल रहे हैं। दूसरे स्थान पर भाजपा की डॉ. भारती लावेकर हैं।

नामांकन के बाद क्या बोले थे एजाज खान

वर्सोवा सीट से नामांकन करने के बाद एजाज खान ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था-"जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है. बहुत बहुत शुक्रिया मेरे भाई चंद्रशेखर आजाद मुझ पर ​​भरोसा करने के लिए. आज तक मैं अकेला लड़ता रहा, पहली बार किसी ने हाथ थामा है. इस सच्चाई की जंग में इंशाल्लाह जीत हमारी होगी."

इंस्टाग्राम पर एजाज की तगड़ी फैन फॉलोइंग

गौरतलब है कि एजाज खान को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद करते हैं। एजाज की इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अगर एजाज के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो उन्हें करीब 5.6 मिलियन लोग इंस्टा पर फॉलो करते हैं, इसके बाद भी उन्हें इतने कम वोट मिलना अपने आपमें ही हैरानी की बात है। ‘वर्सोवा’ सीट से एजाज की हार की वजह से अब चारों ओर उनकी बातें हो रही हैं और लोग इस पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं।

एजाज को नहीं मिले वोट

जैसे ही महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने लगे तो सोशल मीडिया पर चुनावी नतीजों की चर्चा होने लगी और इसी के साथ एजाज को ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने कहा कि जिस शख्स को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं उसे 150 वोटों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है, तो बेहद बड़ी बात है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानभा में कुल 288 सीटें हैं और महायुति गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं, लेकिन इस हार की वजह से एजाज को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com