टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल अली गोनी और जैस्मीन भसीन अक्सर ही
सुर्खियों में रहते हैं। जब से यह दोनों साथ आए है तभी से इनके फैंस इनको साथ
देखने के लिए काफी बेताब रहते है। कपल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर
वायरल होती रहती हैं। ऐसे में इनके फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। अली और
जैस्मीन ने फाइनली अब शादी करने का फैसला कर लिया है। जल्द ही ऐसे दोनों शादी के
बंधन में बंधने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने
फैंस के साथ शेयर की है।
अली गोनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है। इस
वीडियो में वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि 'फाइनली गाइज बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन
ने पेरेंट्स को बता दिया है। हम बहुत खुश हैं। बस इनविटेशन कार्ड बांटने बाकी हैं।
लेकिन हम लोगों ने सोचा है कि हम दोनों डिजिटली ही सबको बता दें।'
अली के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस की खुशी का कोई ठीकाना नहीं हैं। फैंस कब से अली और जैस्मीन की शादी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अपने इस वीडियो में अली ने बात पक्की होने की बात की है लेकिन कहीं भी शादी का जिक्र नहीं किया है।
जैस्मीन भसीन ने भी अली के इस वीडियो को री-शेयर किया है। इसी के साथ
उन्होंने अपना भी एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया। वीडियो में वह कहती दिख रही हैं
कि 'आप लोगों
ने अली की स्टोरी तो देख ली होगी, तो फाइनली मैं और अली ये स्टेप ले रहे हैं। हम
बहुत एक्साइटेड हैं और मुझे लगता है कि आप भी बहुत ज्यादा एक्साइटेड होंगे… तो वेट कीजिए जब हम डेट अनाउंस करते हैं।'
बता दे कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन पिछले काफी वक्त
से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि लंबे समय तक इन दोनों ने अपने रिश्ते को
छिपाकर रखा था। खतरों के खिलाड़ी 9 से शुरू हुई अली और जैस्मिन की दोस्ती 'बिग बॉस 14' में जाकर प्यार में बदल गई। तब से लेकर
आजतक यह कपल साथ ही है। अब फैंस इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।