बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली आलिया भट्ट आज अपना 30 वा जन्मदिन मना रही है। आलिया भट्ट अपने काम के चलते चर्चाओं में बनी रहती है वही आलिया भट्ट को चाहने वालो की बॉलीवुड में कमी नहीं है। बता दे, पिछले साल तक आलिया सिंगल थी तो इस साल आलिया अपनी बेटी राहा और रणबीर के साथ अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है।
आलिया भट्ट का ये पहला जन्मदिन है ऐसे में आलिया को स्पेशल फील कराने के लिए रणबीर पूरी कोशिश में लगे है वही रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया भट्ट के जन्मदिन को ख़ास बनाने के लिए रणबीर लंदन के लिए रवाना हो चुके है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नेटफ्लिक्स के एक प्रोजेक्ट 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग के लिए लंदन गए थे।
वही ऐसा कहा जा रहा है कि आलिया की माँ सोनी राजदान, बहन शालीन भट्ट और राहा के साथ कश्मीर में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने की शूटिंग के लिए गए थे ऐसा उनके एक करीबी मीडिया सूत्र ने बताया है।
बता दे, आलिया भट्ट ने हाल ही में कारण जौहर के द्वारा डायरेक्ट की फिल्म,'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का प्रोडक्शन पूरा किया है वही दूसरी और रणबीर कपूर ने लव रंजन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में एक अच्छी खासी सफलता हासिल की है वही अब दोनों अपनी सारी जिम्मेदारियों को ख़तम करने के बाद लंदन के लिए रवाना हो गए है।
बात करे आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की तो आलिया जल्दी ही नेटफ्लिक के एक प्रोजेक्ट हार्ट ऑफ़ स्टोन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएगी। इसके अलावा आलिया रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली है जिसमें रणबीर और आलिया के अलावा उसमे जया बच्चन और शबनम आज़मी भी नजर आने वाले है।