BREAKING NEWS

राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ओडिशा रेल हादसे पर जताया दुख◾रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया 10-10 लाख मुआवजे का ऐलान◾ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा : 30 से ज्यादा लोगों की मौत जबकि सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर किया शोक व्यक्त◾J&K : वर्ष 2006 में हुई फर्जी मुठभेड़ मामले में कोर्ट ने पुलिस वाले की जमानत की खारिज◾राकेश टिकैत ने दिया मोदी सरकार को अल्टीमेटम, कहा- 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करो वरना...◾गोवा को कल मिलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन, PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिखाएंगे हरी झंडी◾ब्रिक्स अब एक विकल्प नहीं बल्कि वैश्विक परिदृश्य की एक स्थापित विशेषता है - विदेश मंत्री एस जयशंकर◾कांग्रेस नेता पवन खेड़ा भाजपा पर कसा तंज, कहा- 'भाजपा सरकार को भारतीय राजनीति का ज्ञान नहीं है'◾इस साल पोलियो का चौथा मामला अफगानिस्तान में आया सामने◾बंगाल में कानून व्यवस्था ध्वस्त: दिनहाटा में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, TMC पर आरोप◾मरा हुआ मानकर भूल गए परिवार वाले, 33 साल बाद अपने घर लौटा शख्स◾West Bengal: कुंतल घोष बोले- स्कूल भर्ती जांच को जानबूझकर गलत दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहा ED◾Excise Policy Case: हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी से मिलने की दी इजाजत◾रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा: ‘जब-जब सेनाएं कमजोर हुईं, तब-तब आक्रांताओं ने भारत को पहुंचाया नुकसान’◾हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय अध्यादेश के विरोध में अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की घोषणा की◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल बोले- "कांग्रेस को तय करना है कि वह लोकतंत्र के साथ है या PM मोदी के साथ"◾Jamia violence case: HC ने शरजील इमाम की चार्जशीट को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस◾संजय राउत ने राहुल गांधी की टिप्पणी का किया समर्थन, कहा- 'हम 2024 में भाजपा सरकार को हरा देंगे'◾Wrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- पहलवानों के साथ होगा न्याय, पुलिस जल्द दाखिल करेगी चार्जशीट◾

मां बनने के बाद Alia Bhatt ने कराई बोटोक्स सर्जरी? एक्ट्रेस के बदले लुक ने खोली पोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी शानदार एक्टिंग और क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं। आलिया ने बतौर एक्ट्रेस इंडस्ट्री में खुद को साबित किया है, अब तक के अपने एक्टिंग करियर में एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्म की है। अपने फैशन सेंस की वजह से भी हमेशा ही आलिया सुर्खियां बटोरती रहती हैं मगर कई बार वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं।

इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की लेटेस्ट तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इसी वजह से आलिया को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि नेटिजन्स को लगता है कि एक्ट्रेस ने बोटोक्स सर्जरी करवाई है।

दरअसल, हाल ही में आलिया भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली के बर्थडे पार्टी में शिरकत करने पहुंची थी। संजय लीला भंसाली के इस बर्थेडे बेश में कई सेलेब्स शामिल हुए थे। मगर इस दौरान संजय की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लुक ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। 

आलिया भट्ट की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है जो एक्ट्रेस से एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। इसी वजह से जैसे ही आलिया की कार को पार्टी के पास आते देखा गया वैसे ही पैपराजी के बीच उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मच गई। सोशल मीडिया पर आलिया की कई तस्वीरें सामने आई है जिसमें वो अपनी कार में बैठी नजर आ रही हैं।

जैसे ही आलिया की लेटेस्ट तस्वीरों पर नेटिजन्स की नजर पड़ी तो एक बार फिर वो एक्टिव हो गए है और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिया यूजर्स आलिया की नई तस्वीरों को देखकर ये कयास लगा रहे है कि एक्ट्रेस ने अपनी बोटोक्स सर्जरी करवाई है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी बोटोक्स सर्जरी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

आलिया की तस्वीरों पर कॉमेंट कर एक यूजर का कहना है कि एक्ट्रेस कुछ अलग दिख रही हैं, शायद उन्होंने बोटोक्स सर्जरी कराई है। एक अन्य यूजर ने उन सभी सर्जरी की डिटेल्स शेयर कीं, जो अभिनेत्री ने अपने लुक को चेंज कराने के लिए कराई होंगी। दूसरे यूजर ने कहा कि आलिया ने अपनी नाक की चमक को हटा दिया होगा, कुछ अन्य नेटिजंस का मानना था कि वह बहुत गोल-मटोल दिखती थीं। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने खुद डायरेक्ट किया है। फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेद्र भी अहम रोल में दिखेंगे। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म जी ले जरा में भी आलिया लीड रोल में हैं।