बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने हिंदी सिनेमा की कई यादगार फिल्में बनाई हैं। आज अपना 48वां जन्मदिन करण जौहर मना रहे हैं। बॉलीवुड के सितारों ने करण जौहर के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। ऐसे में उन्हें बेहद खास अंदाज में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने शुभकामनाएं दी हैं।
करण जौहर को सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने जन्मदिन की बधाई दी है। आलिया ने करण जौहर के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और शानदार अंदाज में बर्थडे विश किया। करण और आलिया दोनों ही इस तस्वीर में बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। करण जौहर को आलिया ने इस तस्वीर में दोस्त, पिता और परिवार बताया है।
करण जौहर के साथ आलिया ने अपनी तस्वीर पोस्ट करके कैप्शन में लिखा, जन्मदिन की ढेर सारी बधाई मेरे दोस्त, मेरे पिता, मेरे परिवार। आपके साथ और ढेर सारे खुशी के पल बिताने, प्यार पाने, फिल्में बनाने, सेल्फी और फोटो के पोज करने के नाम। करण जौहर के लिए आलिया भट्ट का यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है।
आलिया की इस पोस्ट को दोनों कलाकारों के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बॉलीवुड में आलिया भट्ट को लॉन्च करण जौहर ने किया था। साल 2012 में धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर से आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। अभिनेता वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी आलिया भट्ट के साथ फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म से डेब्यू किया था।
करण जौहर को आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड के कई स्टार्स ने जन्मदिन विश किया है। इस लिस्ट में भूमि पेड्नेकर, अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, काजोल और करीना कपूर इन्होंने बधाई दी है।