BREAKING NEWS

भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾Hindenburg Research: अडानी ग्रुप के बाद एक और खुलासे की तैयारी में हिंडनबर्ग, ट्वीट कर किया ये इशारा! ◾Kangana Ranaut की चेतावनी पर Diljit Dosanjh का आया Reaction!, कहा- 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे' ◾संसद में भारी हंगामे के बाद कामकाज पर नहीं हुई चर्चा, लोकसभा 2 बजे तक स्थागित◾Uttar Pradesh: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सारस के 'लापता' होने को लेकर सरकार की आलोचना की ◾

Pushpa स्टार Allu Arjun ने अपनी ही को-एक्टर को कर दिया ट्विटर पर ब्लॉक? एक्ट्रेस ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर की फिल्म पुष्पा द राइज ने उनकी फैन फॉलोइंग का ग्राफ काफी बढ़ा दिया है। फिल्म पुष्पा की सक्सेस ने अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार बना दिया है। देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में एक्टर की चाहने वाले मौजूद हैं। अल्लू अर्जुन के फैंस उनसे जुड़ी हर खबर को जानने के लिए बेताब रहते हैं। 

अल्लू अर्जुन ने किया ब्लॉक

इसी बीच अल्लू अर्जुन की फिल्म 'वारुदु' की को-एक्ट्रेस भानूश्री मेहरा की वजह से एक्टर चर्चा में बने हुए हैं। भानूश्री मेहरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इन दिनों वो अपने एक ट्वीट के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने अल्लू अर्जुन को लेकर खुलासा किया है हालांकि एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी।

'वारुदु' एक्ट्रेस भानूश्री मेहरा

दरअसल, साउथ एक्ट्रेस भानूश्री मेहरा ने अपने हालिया ट्वीट में खुलासा किया है कि उन्हें साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इशारो-इशारों में ये भी कहा कि अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म करने के बाद भी उन्हें काम नहीं मिल रहा। वहीं, अब अपने ट्वीट पर पुष्पा स्टार के फैंस के भड़कने के बाद एक्ट्रेस अपनी बात से पलट गईं।

भानूश्री मेहरा ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

भानूश्री मेहरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था। स्क्रीनशॉट शेयर कर उन्होंने लिखा, 'अगर आप कभी ऐसा महसूस करते हैं कि आप एक लीक में उलझकर रह गए हैं तो याद रखें कि मैंने फिल्म 'वारुदु' में अल्लू अर्जुन के साथ काम किया था और इसके बाद भी कोई काम नहीं मिला। लेकिन, मैंने संघर्ष में हास्य खोजना सीख लिया-खासतौर से अब जब अल्लू अर्जुन ने मुझे ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है।’

भानूश्री मेहरा का ट्वीट

अल्लू अर्जुन की साउथ में तगड़ी फैन फॉलोइंग है और एक्टर के फैंस को उनके खिलाफ एक्ट्रेस का ये ट्वीट बिल्कुल रास नहीं आया और उन्होंने भानूश्री को बुरी तरफ ट्रोल करना शुरु कर दिया। सोशल मीडिय यूजर्स के भड़कने के बाद एक्ट्रेस ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि अल्लू अर्जुन ने उन्हें अनब्लॉकर कर दिया है।

भानूश्री मेहरा का दूसरा ट्वीट

भानूश्री ने दूसरे ट्वीट में स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, 'ग्रेट न्यूज, अल्लू अर्जुन ने मुझे अनब्लॉक कर दिया है! स्पष्ट कर दूं कि मैंने अपने करियर की असफलताओं के लिए उन्हें कभी दोष नहीं दिया। इसकी बजाय मैंने अपने संघर्षों में हास्य खोजना और आगे बढ़ते रहना सीखा है।' इसके साथ उन्होंने अल्लू अर्जुन का भी शुक्रिया अदा किया।