BREAKING NEWS

Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, गौरव वल्लभ ने साधा बीजेपी पर निशाना◾गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हिमस्खलन से दस लोगों की मौत ◾ऐसे लोग सरकारी क्षेत्र में कमाते हैं खूब नाम, देखें आपके हाथ में तो नहींं ऐसी रेखा◾अयोध्या में छात्रा की हत्या के आरोप में प्रधानाध्यापक व दो कर्मचारियों पर हुआ केस दर्ज ◾दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच होगी जांच ◾सेंगोल की स्थापना के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, इस तरह होगा पुरा कार्यक्रम ◾PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾

Aly Goni ने फैंस के साथ शेयर की गुडन्यूज, इस करीबी के साथ पूरा करने जा रहे हैं अपने बचपन का ये सपना

टीवी के फेमस एक्टर अली गोनी हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। स्टार प्लस के सीरियल  ‘ये है मोहब्बतें’ में रोमी के रोल में अली को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। एक्टर की लव लाइफ तो हमेशा ही फिल्मी गलियारों में चर्चा में छाई रहती है। अली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट साझा करते हैं। 

इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। अली गोनी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है जिसे जानकर उनके फैंस से झूम उठे हैं। अली गोनी जल्द ही उमराह करने वाले हैं और खास बात ये है कि वो उमराह अपने एक करीबी शख्स के साथ करने जाने वाले हैं।

सभी जानते है 23 मार्च 2023 से रमजान का पाक महीना शुरु होने वाला है। ऐसे में अली गोनी अपना रोजा मक्का में मनाएंगे। एक्टर ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि ये उनका बचपन का सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है और वो अपने बचपन के दोस्त और बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के साथ मक्का में उमराह करेंगे।

अली गोनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर मक्का की एक फोटो शेयर की है और इसी के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, “इंतजार नहीं कर सकता। ये मेरा सबसे बड़ा सपना था। अल्हम्दुलिल्लाह... मेरा पहला रोजा मक्का में... अल्लाह सबको ये मौका दे... अमीन और अपने बचपन के दोस्त आसिम रियाज के साथ अपना पहला उमराह करके बहुत खुश हूं।”

वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अली गोनी ने बताया कि वो “मैं छोटे पर्दे से ब्रेक पर हूं। मैं जल्द ही उमराह के लिए जा रहा हूं और वापस आने के बाद सही मौके की तलाश करूंगा।” वर्क फ्रंट की बात करें तो अली गोनी को आखिरी बार बिग बॉस 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री देखा गया था। जहां उनकी और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की नजदीकियां फैंस को काफी पसंद आई थी।