टीवी के फेमस एक्टर अली गोनी हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। स्टार प्लस के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ में रोमी के रोल में अली को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। एक्टर की लव लाइफ तो हमेशा ही फिल्मी गलियारों में चर्चा में छाई रहती है। अली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने चाहने वालों के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट साझा करते हैं।
इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। अली गोनी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है जिसे जानकर उनके फैंस से झूम उठे हैं। अली गोनी जल्द ही उमराह करने वाले हैं और खास बात ये है कि वो उमराह अपने एक करीबी शख्स के साथ करने जाने वाले हैं।
सभी जानते है 23 मार्च 2023 से रमजान का पाक महीना शुरु होने वाला है। ऐसे में अली गोनी अपना रोजा मक्का में मनाएंगे। एक्टर ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि ये उनका बचपन का सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है और वो अपने बचपन के दोस्त और बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज के साथ मक्का में उमराह करेंगे।
अली गोनी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर मक्का की एक फोटो शेयर की है और इसी के साथ अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, “इंतजार नहीं कर सकता। ये मेरा सबसे बड़ा सपना था। अल्हम्दुलिल्लाह... मेरा पहला रोजा मक्का में... अल्लाह सबको ये मौका दे... अमीन और अपने बचपन के दोस्त आसिम रियाज के साथ अपना पहला उमराह करके बहुत खुश हूं।”
Can’t wait 🥺🥺🥺 this was my biggest dream allhamdulillah… My first roza in Mecca 🤲🏻🤲🏻.. Allah sab ko yeh mauka de. Ameen 🫶🏻 And so happy doing my first umrah with my childhood buddy @imrealasim pic.twitter.com/7wWncsk0xB
— Aly Goni (@AlyGoni) March 19, 2023
वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अली गोनी ने बताया कि वो “मैं छोटे पर्दे से ब्रेक पर हूं। मैं जल्द ही उमराह के लिए जा रहा हूं और वापस आने के बाद सही मौके की तलाश करूंगा।” वर्क फ्रंट की बात करें तो अली गोनी को आखिरी बार बिग बॉस 14 में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री देखा गया था। जहां उनकी और एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की नजदीकियां फैंस को काफी पसंद आई थी।