एक्ट्रेस अमीषा
पटेल अपनी अदाओं और एक से
बढ़कर बोल्ड अवतार को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। अमीषा के हर एक बोल्ड और
सिजलिंग लुक के लोग दिवाने रहते है, लेकिन इस वक्त अमीषा पटेल अपने किसी बोल्ड
अवतार को लेकर नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। काफी दिनों
पहले से ही फिल्मी गलियारों में अमीषा पटेल और पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के डेटिंग
की खबरें आ रही थी। इस मामले पर अब अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया
है।
अक्सर अपने बोल्ड
और हॉट अंदाज से लोगों को अपना दिवाना बनाने वाली अमीषा पटेल इन दिनों अपनी पर्सनल
लाइफ को लेकर जमकर लाइमलाइट बटोर रही है। बीते कई दिनों से ये खबरें आ रही थी कि अमीषा
पटेल पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास को डेट कर रही है। इस मामले पर अमीषा पटेल ने
अब तक तो कोई रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन अब इस पर अमीषा पटेल ने अपनी चुप्पी
तोड़ते हुए जवाब दिया है।
इमरान अब्बास के साथ अफेयर की खबर पर अमीषा पटेल का कहना था जब उन्होंने ये रिपोर्टस पढ़ी तो उन्हें बहुत हंसी आई। इसके साथ ही अमीषा का कहना था कई साल बाद वो अपने दोस्त से मिली और इसे सिर्फ एक मुलाकात बताते हुए उन्होंने अपने और इमरान अब्बास के डेटिंग के मामले को काफी ज्यादा क्रेजी और बेवकूफी भरा बताया। इसके साथ ही अमीषा ने बताया कि जब वो अमेरिका पढ़ाई करने गई थी, तबसे वो इमरान अब्बास को जानती है।
दरअसल अमीषा और अब्बास के अफेयर की खबरें तबसे आने लगी जबसे ये दोनों बहरीन में हुए एक इवेंट में मिले थे। इसी दौरान दोनों ने एक फनी वीडियो शूट किया था जो सोशल माडिया पर काफी वायरल रहा। इमरान अब्बास के साथ इस वीडियो को लेकर अमीषा ने कहा अब्बास को उनकी फिल्म का ये सॉन्ग बहुत पसंद है। साथ ही उन्हें भी ये गाना बहुत पसंद है, इसलिए साथ में इस वीडियो को बनाया और जब वीडियो अच्छा बन गया, तो इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। अमीषा ने ये भी बताया कि ये सब किसी प्लान के मुताबिक नहीं हुआ था।
अमीषा पटेल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमीषा फिल्म 'गदर 2' में एक्टर सनी देओल के साथ नजर आने वाली है। इस फिल्म से ज्यादा चर्चा फिलहाल तो अमीषा पटेल की पर्सनल लाइफ को लेकर हो रही है।