अभिषेक बच्चन,तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म मनमर्जियां जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म को देखने Amitabh Bachchan भी पहंचे थे और सबको सिर्फ यही इंतजार था कि वह अभिषेक और बाकी स्टार्स के काम पर क्या कमेंट करते हैं। हालांकि अभिषेक को लेकर तो बिग बी ने अभी तक कोई कमेंट नहीं किया है लेकिन विक्की कौशल और तापसी को उन्होंने एक स्पेशल गिफ्ट दिया है।

अमिताभ बच्चन ने विक्की कौशल को दिया स्पेशल गिफ्ट
खुद विक्की कौशल ने बिग बी के लेटर और बुके के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा— 'ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। थैंक यू बच्चन सर आपके हैंडरिटन लेटर और बुके के लिए।' Amitabh Bachchan इससे पहले रणवीर सिंह और राजकुमार राव को भी हैंडरिटन लेटर भेजकर उनके काम की तारीफ कर चुके हैं।
https://twitter.com/vickykaushal09/status/1039460584603963392बता दें की यह कोई पहली बार नहीं जब Amitabh Bachchan को विक्की कौशल का काम पसंद आया हो बल्कि इससे पहले 'मसान' के बाद भी वह विक्की के काम की जमकर तारीफ कर चुके हैं। हालांकि तब उन्होंने विक्की के काम की तारीफ उनके पिता श्याम कौशल से की थी।
https://twitter.com/SrBachchan/status/1038890581475250177Amitabh Bachchan ने 'मनमर्जियां' की अभिनेत्री तापसी पन्नू के काम की तारीफ करते हुए उन्हें भी हैंडरिटन लेटर और बुके भिजवाया है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ लिखा— 'आखिरकार..यह खत। माइलस्टोन मिल गया।' तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन 'पिंक' में साथ में काम कर चुके हैं। बिग बी की ओर से मिले इन खतों ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
https://www.instagram.com/p/BnjYp5sARkX/?utm_source=ig_embedफिल्म को आनंद एल राय और फैंटम फिल्मस ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के टाइटल की ही तरह दर्शकों को इसमें रोमांस के ताने-बाने के बीच होती ढेरों मनमर्जियां होती दिखेगी।

मूवी इमोशन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी से भरपूर है।मनमर्जियां के गाने और ट्रेलर दर्शकों को काफी इंप्रेस कर रहे। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज़ होगी।
