BREAKING NEWS

महाराष्ट्र: वंचित बहुजन अघाड़ी के नेताओ पर हमला करने वाले पुलिस की पकड़ में ◾मनीष सिसोदिया ने अपने साथ "दुर्व्यवहार" करने का लगाया आरोप, कोर्ट ने CCTV फुटेज सुरक्षित रखने के दिए निर्देश◾तालिबान के शीर्ष नेता के साथ कतर के प्रधानमंत्री ने की गुप्त बैठक◾दो हजार रुपये के नोट बदलने के मामले में Supreem Court ने किया सुनवाई से इनकार, कहा- जरूरी मामला नहीं◾कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में सुनील कानुगोलू ने निभाया खास रोल, अब बने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मुख्य सलाहकार◾Free Electricity in Rajasthan: राजस्थान में हर महीने 100 यूनिट तक सब को बिजली फ्री ◾महिला ने किया बैग में बम होने का दावा, मुंबई एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी◾BSP चीफ मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गहलोत सरकार द्वारा की गई घोषणा चुनावी छलावा ◾राजधानी दिल्ली में 36 साल बाद सबसे ठंडा मई का महीना ◾नौकरी के बदले जमीन मामला: कोर्ट से CBI को चार्जशीट दाखिल करने के लिए मिला समय, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई◾Manipur Violence: हिंसा को लेकर अमित शाह ने कहा- 'अब सब कंट्रोल में, किसी को छोड़ेंगे नहीं'◾अब तालिबान से दोस्ती पड़ रही महंगी, पाकिस्तान में आतंकी हमलों में हुई बढ़ोतरी: रिपोर्ट◾राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी को किया जाएगा आमंत्रित ◾Wrestler Protest: मुजफ्फरनगर में पहलवानों के समर्थन में आज होगी महापंचायत, बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज ◾शाहबाद डेयरी मर्डर मामले में साहिल की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ी ◾Vivekananda Reddy murder case: सांसद अविनाश रेड्डी को मिली बड़ी राहत, तेलंगाना HC ने दी अग्रिम जमानत ◾संसद सदस्यता जाने पर US में राहुल गांधी ने कहा- 'मैं पहला ऐसा व्यक्ति, जिसे मानहानि मामले में इतनी बड़ी सजा मिली'◾दमोह हिजाब विवाद पर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा- "मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी"◾Sakshi Murder Case: साहिल के बारे में जानते थे साक्षी के पिता, कहा था- 'अभी छोटी हो पढ़ाई पर ध्यान दो'◾कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को समर्थन देने से किया इनकार◾

अमिताभ ने कुछ इस अंदाज़ में अपनी वैलेंटाइन जया को किया विश, ट्विटर पर शेयर की खास तस्वीर

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर शुरू से ही एक्टिव रहे हैं। अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा ट्वीटर पर एक्टिव रहते हैं। अमिताभ को अक्सर देखा गया है कि वह हर त्योहार पर अपने फैंस को विश जरूर करते हैं।

\"\"

उसी तरह आज यानि 14 फरवरी को भी अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस को विश करने में कैसे पीछे रह सकते हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर अमिताभ ने अपनी वैलेंटाइन जया बच्चन के साथ एक सुदंर सी फोटो ट्वीटर पर शेयर की है।

\"\"

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ और जया की शादी को 40 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। अमिताभ और जया का प्यार आज भी वैसे का वैसे ही बरकरार है। अमिताभ को जब भी अवसर मिलता है वह अपनी पत्नी जया के लिए कुछ खास जरूर करते हैं।

\"\"

अमिताभ ने आज भी वेंलेटाइन के मौके को हाथ से जाने नहीं दिया इस पर भी उन्होंने जया के लिए अपना प्यार का इजहार करना नहीं भूले हैं।

\"\"

अमिताभ बच्चन ने आज अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी और जया बच्चन की एक काफी पुरानी तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर में अमिताभ बच्चन जया के बालों को संवारते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि इस तस्वीर में जया और अमिताभ एक गाड़ी के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

\"\"

इस तस्वीर में जहां अमिताभ की नजरें जया पर टिकी हुई हैं तो वहीं जया अपनी नजरें नीचे झुकाए हुए हैं। इस तस्वीर पर अमिताभ बच्चन ने ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है कि यादें कुछ इस तरह के नाजुक पलों से बनती हैं।

T 2614 - Memories are made of gentle moments such as this .. pic.twitter.com/kxDvo7h3VR

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 14 February 2018
जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के प्यार की शुरूआत उस समय शुरू हुई थी जब अमिताभ ने जया को पहली बार एक मैगजीन के कवर पर देखा था। अमिताभ ने जैसे ही जया को देखा उन्हें उनसे प्यार हो गया और वह जया को अपना दिल दे बैठे। \"\"

लेकिन अमिताभ को यह नहीं पता था कि जिस लड़की को वह अपना दिल दे बैठे हैं एक दिन उसी के साथ उन्हें काम करने का मौका मिल जाएगा।

\"\"    

अमिताभ बच्चन को ऋषिकेश मुखर्जी ने अपनी फिल्म गुड्डी में उन्हें साइन कर लिया था जिसमें उन्हें जया के साथ काम करने का अवसर मिला था।

\"\" अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के काफी सारी फिल्मों में काम किया था और फिर 3 जून 1973 में दोनों ने शादी कर ली थी। अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।