बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने ग्लैमरस लुक को सुर्खियों में बनी रहती है। अनन्या को अपने दोस्तों के साथ पार्टी और डिनर डेट पर देखा जाता है जहां से उनकी वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं।
अनन्या पांडे जल्द ही साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ अपकमिंग फिल्म लाइगर में नजर आने वाली हैं। इन दोनों की जोड़ी फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रही है।हाल ही में दोनों को एक साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि विजय साउथ में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं और अब वह जल्द ही बॉलीवुड में भी अपनी दमदार एक्टिंग से सबको अपना दिवाना बनाने आ रहे हैं। तो वहीं अनन्या अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं। बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म लाइगर में दोनों पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
अनन्या-विजय के वायरल वीडियो को एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है। इस क्लिप में अनन्या पीच कलर के वी-नेक टॉप के साथ ब्लू स्ट्रेट जींस के साथ बड़े ईयरिंग पहने नजर आ रही हैं। उनके साथ ही विजय व्हाइट टीशर्ट, ब्लू डेनिम जींस और ग्रे शर्ट में बेहद डैशिंग लग रहे हैं। वीडियो में दोनों को मुंबई के एक रेस्त्रां से बाहर निकलते देखा जा सकता है।
इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लाइगर से विजय देवरकोंडा का लुक पहले ही सामने आ चुका है। मूवी की स्टोरी एक किक बॉक्सर पर आधारित है। फिल्म में दिखाया जाएंगा कि कैसे मुबई की झुग्गियों में पला बढ़ा है और चाय की दुकान चलाने वाला कैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करता है।
फिल्म अर्जुन रेड्डी के बाद लाइगर में एक बार फिर विजय देवरकोंडा एक्शन मोड
में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को साउथ के फेमस निर्देशक पुरी जगन्नाथ डायरेक्ट कर
रहे है। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। मूवी में पूर्व बॉक्सर
माइक टायसन, रोनित रॉय, राम्या कृष्णन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।