BREAKING NEWS

गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध, दो छात्र गिरफ्तार◾चुनाव कानून के उल्लंघन को लेकर उतर प्रदेश में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की समय सीमा बढ़ा दी गई ◾ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने असामाजिक आचरण के खिलाफ शुरू किया अभियान ◾US Banking Crisis: संकट में डूबे SVB को मिला सहारा, इस बड़े बैंक ने खरीदा ◾STT दर में सुधार के लिए वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त विधेयक में संशोधन पेश किया◾आकांक्षा दुबे Suicide केस में भोजपुरी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, Actresss की मां ने की थी शिकायत◾अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की आशंका, भारत ने पड़ोसी देश से किया ये अनुरोध ◾मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में फसल क्षति का आकलन एक सप्ताह में पूरा करने के दिए निर्देश◾बिहार की सियासत में हलचल, खरना का प्रसाद खाने भाजपा नेता के घर पहुंचे नीतीश, शुरू हुई नई चर्चा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर कोलकाता पहुंचीं◾पिछले पांच सालों में ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 3,497 मामले दर्ज किए◾Rahul Gandhi के समर्थन में युवा कांग्रेस के सदस्यों ने किया प्रदर्शन ◾‘PF का पैसा भी अडानी को’ ... पीएम मोदी पर फिर बरसे राहुल, कहा: जांच से डर क्यों?◾राहुल और उद्धव ठाकरे मिलेंगे और अपने मतभेदों को दूर करने की कोशिश करेंगे◾वित्त विधेयक 2023 संसद से मंजूर, हंगामे के बीच राज्यसभा ने लौटाया◾CM Yogi ने कहा- 'सारस के लिए विकसित किये जाएं विशेष पार्क'◾इजराइल: PM नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, न्यायपालिका में बदलाव की योजना पर जताया था विरोध ◾ईडी की जांच में आईसीडीएस भर्ती में कुछ अनियमितताएं पाई गईं◾कर्नाटक उच्च न्यायालय ने दिया निर्देश- 'सरकारी कर्मियों के खिलाफ मुकदमे के लिए मंजूरी पर 6 महीने के भीतर फैसला करें'◾अमेरिका: नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारे में चली गोलियां, दो घायल ◾

जंग के बीच अचानक Ukraine के कैफे पहुंची Angelina Jolie, एक्ट्रेस के बगल में बच्चे ने की ऐसी हरकत

इस समय दुनिया में हर तरफ बस यूक्रेन और रूस में चल रहे युद्ध की चर्चा हो रही हैं। दोनों देशों के युद्ध की वजह से हालात बदतर बने हुए हैं। यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है। ऐसे में दूसरे देशों से लोग मदद के लिए हाथ बढा रहे है। लोगों की मदद के लिए यूनाइटेड नेशंस की गुडविल अंबेसडर और हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली भी हमेशा सबसे आगे रहती हैं और यही वजह है कि वह इस वीकेंड यूक्रेन के शहर लविव पहंची। इस दौरान उन्हें वहां के एक कैफे में स्पॉट किया गया। उनके इस सरप्राइज विजिट से यूक्रेन के लोगों की आंखे उम्मीद से चमक उठी। एक्ट्रेस के इस सरप्राइज विजिट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, एंजेलिना जोली यहां संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) के विशेष दूत के तौर पर पहुंची हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने यूक्रेन के मेडिकल वॉलिंटियर्स से भी मुलाकात की। जो यूक्रेन के लोगों को चिकित्सकीय और मानसिक रुप से सहायता पहुंचाते हैं। इसी के साथ वह बोर्ड‍िंग स्कूल गईं जहां उन्होंने डोनेटस्क क्षेत्र से निकाले गए अनाथों और घायल बच्चों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने बच्चों से वापस आने का वादा भी किया है।

यूक्रेन के शहर लविव में एक कैफे से एंजेलिना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अचानक एक कैफे में पहुंचकर सभी को शॉक कर देती हैं लेकिन इस बीच उसी कैफे में बैठे हुए एक लड़के की नजर उन पर नहीं जाती है या यूं कह लें कि वो इस कदर अपने फोन में खोया है कि उसे पता ही नहीं चला। हालांकि वहां मौजूद बाकि लोग ऑस्कर विजेता ऐक्ट्रेस को घेर लेते है। वीडियो में आगे एंजेलिना स्माइल करती और फैंस की तरफ हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा गया, ‘एंजेलिना जोली को लविवि में एक कॉफी शॉप में देखा गया। वह यूएन के एक हिस्से के रूप में यूक्रेन पहुंचीं, रूसी आक्रमण से भागकर 5.3 मिलियन से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया।

बता दें कि हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जॉली तकरीबन दो दशक से संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त से जुड़ी हुई हैं और लोगों की भलाई के लिए काम करती हैं। इससे पहले मार्च में यमन गृहयुद्ध के दौरान भी एक्ट्रेस ने शरणार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए देश का दौरा किया था।