टीवी दुनिया का पॉपुलर फेस अंकिता लोखंडे अब किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस 'पवित्र रिश्ता' के बाद से घर-घर में जानी जाती हैं। वहीं, अब तो अंकिता बॉलीवुड में भी एंट्री ले चुकी हैं। इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आए दिन अंकिता लोखंडे की प्रेगनेंसी रूमर्स सामने आती है। एक बार फिर यही कहा जा रहा है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं।
दरअसल, एक्ट्रेस के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर फैंस ने ये अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया कि वो मां बनने वाली हैं। हालांकि, अंकिता या उनके पति विक्की ने इस बारे में कुछ ऑफिशियल नहीं किया है। आपको बता दें, फैंस अंकिता के गुड न्यूज देने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिलहाल सबको ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने फैंस की ये ख्वाहिश पूरी कर दी है।
दरअसल, अंकिता लोखंडे ने हाल में गोल्डन साड़ी में फोटो शूट करवाया हैं, जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे एक्ट्रेस पर्स से अपना बेबी बंप छुपा रही हो। इतना ही नहीं वो कुछ तस्वीरों में पेट के आगे अपना हाथ रखे हुए भी नज़र आईं।
ऐसे में फैंस का शक गहरा हो गया और अब उनका मानना है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं। हालांकि ना तो एक्ट्रेस और ना ही उनके पति विकी ने अभी तक प्रेग्नेंसी की न्यूज कंफर्म की है। लेकिन अगर अंकिता सच में प्रेग्नेंट हुईं तो उनके फैंस के लिए ये किसी बड़ी गुड न्यूज से कम नहीं होगी।
अब इन रूमर्स के बीच सब लोग एक्ट्रेस के चुप्पी तोड़ने का इंतज़ार कर रहे हैं। अब देखना होगा कि अंकिता लोखंडे कब और कैसे इन खबरों पर रिएक्ट करती हैं।