BREAKING NEWS

PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾PM मोदी के 9 वर्षों पुरे होने पर बोले अरुण सिंह, कहा- इन सालों में देश की तस्वीर ही बदल गई ◾पीएम मोदी ने कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया◾आसाराम को बड़ा झटका, राजस्थान HC ने मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार ◾पीएम मोदी की अध्यक्षता में निति आयोग की बैठक, आठ राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने बनाई दूरी ◾रविशंकर प्रसाद बोले- नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना◾TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ◾15 साल की लड़की को अपने भाई से गर्भपात के खिलाफ सुनवाई करेगा केरल HC ◾

डांस करते हुए Ankita Lokhande ने कराई अपने नए घर की सैर, अली गोनी का रिएक्शन देख छूटी लोगों की हंसी

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी खूरसूरती और अभिनय की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अंकिचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने चाहने वालों के संग फोटोज और वीडियोज साझा करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक नया खरीदा है जिसकी झलक उन्होंने तस्वीरों के जरिए फैंस को दिखाई थी।

वहीं एक्ट्रेस ने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने किलर डांस मूव्स के साथ सभी को अपने नए घर की सैर करा रही हैं। अंकिता ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिल रही है, हालांकि वही एक्टर अली गोनी ने अभिनेत्री की पोस्ट पर ऐसा कॉमेंट किया है जिस पर सबकी नजरें अटक गई है। अली गोनी का कॉमेंट चर्चा में भी आ गया है जिस पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं।

Aly Goni all set to make digital debut with Boney Kapoor's Zidd

अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा के सुपरहिट सॉन्ग एतराज पर अपनी कातिलाना अदाए दिखाती दिख रही हैं। अंकिता के जबरदस्त डांस के साथ-साथ उनका शानदार घर भी वीडियो में देखने को मिल रहा है क्योंकि डांस करते हुए अंकिता अपने घर के घर कोने पर जाते दिख रही है।

अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, यह सिर्फ मैं और संगीत है। अंकिता के वीडियो पर उनके दोस्त और फैंस सभी खूब अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक्टर अली गोनी ने वीडियो पर काफी एपिक कॉमेंट किया है जिस पर सबकी नजरें अटक गई हैं। अली ने कॉमेंट करते हुए लिखा, जब इतना बड़ा घर हो तो और इंसान और क्या ही करेगा।

बता दें कि अंकिता ऐसे ही फैंस के साथ अपने मजेदार वीडियो और फोटो शेयर करती हैं जिन पर फैंस अपना खूब प्यार भी बरसाते हैं। एक्ट्रेस अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर भी खूब लाइमलाइट बटोरती हैं। वहीं अपनी शादी के बाद से तो अंकिता पहले से ज्यादा बोल्ड हो गई हैं। वो अक्सर अपने पति विक्की के साथ रोमांटिक फोटोज साझा करती रहती हैं।