रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ में एक और एक्टर की हुई एंट्री, निभाएंगे अहम किरदार

रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ में एक और एक्टर की हुई एंट्री, निभाएंगे अहम किरदार
Published on

पहले रणबीर कपूर ने 'एनिमल' की वजह से हर तरफ खूब लाइमलाइट बटोरी. और जब इस फिल्म को लेकर बज शांत हुआ तो फिर वो एक नई फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए. उनकी वो फिल्म है- 'रामायण', जिसे नितेश तिवारी डायेरक्ट कर रहे हैं. लंबे समय से ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई हैं. मेकर्स ने अभी फिल्म का ऑफिशियल ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन कुछ समय पहले सेट से कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिससे ये फिल्म कंफर्म हो गई. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है. इसी बीच इसमें एक और एक्टर की एंट्री हुई है.

  • पहले रणबीर कपूर ने 'एनिमल' की वजह से हर तरफ खूब लाइमलाइट बटोरी
  • इसी बीच इसमें एक और एक्टर की एंट्री हुई है
  • हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने रामायण के सेट से रणबीर कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी

वो एक्टर हैं अजिंक्य देव. हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्होंने रामायण के सेट से रणबीर कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि वो इस फिल्म में रणबीर के साथ खास रोल करने के लिए एक्साइटेड हैं. उन्होंने जैसे ही ये पोस्ट किया, सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई. साथ ही इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई कि आखिर इस फिल्म में उनका रोल क्या होगा. हालांकि, उन्होंने अपने किरदार को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की थी. वहीं अब उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है.

अजिंक्य ने डिलीट किया पोस्ट

अब अजिंक्य ने अपना वो पोस्ट डिलीट कर दिया है. हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं है. उन्होंने पोस्ट भले ही हटा दिया हो, लेकिन रणबीर संग उनकी तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल है. नितेश तिवारी की ये पिक्चर एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कई बड़े सितारों को कास्ट किए जाने की चर्चा है. लंबे समय से ऐसी बातें चल रही हैं कि जहां रणबीर भगवान राम और साई पल्लवी सीता के रोल में हैं तो वहीं लारा दत्ता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो कैकेयी के रोल में दिखने वाली हैं. अरुण गोविल के बारे में कहा जा रहा है कि वो दशरथ का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा सनी देओल का नाम हनुमान के रोल के लिए और यश का नाम रावण के किरदार के लिए चर्चा में हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com