सूरज बड़जात्या की मल्टीस्टारर फिल्म 'ऊंचाई' बीते कई दिनों से सुर्खियों
में बनी हुई है। यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें कि फिलहाल इस फिल्म को लिमिटेड
स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया है, लेकिन दर्शकों से इस फिल्म को अच्छा खासा
रिस्प़ॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए शो इस कदर हाउसफुल जा रहे है कि
अभिनेता अनुमर खेर तक को फिल्म की टिकट नहीं मिली।
मल्टी स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार है। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने के लिए लोग इस कदर एक्साइटेड है और सिनेमाघरों में पहुंच रहे है कि हाल ही में इस फिल्म में अहम रोल निभाने वाले अनुपम खेर खुद जब अपनी फिल्म को देखने पहुंचे तो उन्हें टिकट ही नहीं मिल पाई। इसके बाद अनुपम खेर ने एक वीडियो भी शेयर किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुझे “ऊँचाई” फ़िल्म का टिकट नहीं मिला! पहली बार असफलता में सफलता दिखी! मैं कहीं ख़ुशी के मारे पागल ना हो जाऊँ।कुछ भी हो सकता है! हा हा हा! जय हो! 😂😂😂😂 ##SoorajBarjatya #Uunchai #Housefull #NoTickets pic.twitter.com/GTCoIfxpZQ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 12, 2022
वायरल हो रहे
वीडियो में अनुपम खेर थिएटर के बाहर अपनी फिल्म की टिकट खरीदने की कोशिश करते है,
लेकिन टिकट काउंटर पर खड़ा शख्स उन्हें बताता है कि सर एक भी टिकट नहीं मिल पाएगी,
शो हाउसफुल है। अनुपम खेर उसे कहते है कि उन्होंने
इस फिल्म में काम किया है तो कम से कम एक टिकट तो अरेंज करा दें ,लेकिन उन्हें
टिकट नहीं मिल पाती है। टिकट न मिलने पर वो सीधे सूरज बड़जात्या के पास जाते हैं
और कहते हैं, ‘सब फुल है सर, टिकट नहीं मिली।‘ अनुपम खेर की ये
बात सुनकर सूरज बड़जात्या भी हंसने लगते हैं।
इस पूरी घटना का वीडियो
शेयर करते हुए अनुपम खेर कैप्शन
में लिखते है, ’मुझे 'ऊंचाई' फिल्म का टिकट नहीं मिला। पहली बार असफलता में सफलता दिखी। मैं कहीं खुशी के
मारे पागल ना हो जाऊं। कुछ भी हो सकता है। हा हा हा। जय हो।' अनुपम खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो
रहा है।
11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘ऊंचाई’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। अब अनुपम खेर को भले ही अपनी फिल्म का टिकट न मिल पाया हो, लेकिन उनकी फिल्म को दर्शकों से इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, इस बात से बेशक वो काफी खुश होंगे।