बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अच्छे खासे एक्टिव रहते हैं। किसी विषय पर अपनी राय रखनी हो या फैंस के साथ गुफ्तगू करनी हो, अनुपम इसके लिए सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कई बार अपने ट्वीट्स के चलते अनुपम ट्रोलर्स का शिकार भी हो जाते हैं, जैसे हाल ही में वो अपने एक ट्वीट को लेकर हो रहे हैं ।
अनुपम खेर के एक ट्वीट पर ऐसा बवाल हुआ है कि लोग उन्हें जमकर निशाने पर ले रहे हैं। दरअसल नामी पत्रकार शेखर गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कोरोना मामले में सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए। शेखर गुप्ता ने लिखा, '60 साल का होने के कारण मैंने हर तरह के विकट संकट देखे हैं। इनमें 3 युद्ध, खाने की कमी, प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं। कोरोना महामारी संकट विभाजन के बाद भारत में आया सबसे बड़ा संकट है और देश ने संकट की घड़ी में कभी ऐसी विफल सरकार नहीं देखी। फोन करने के लिए कोई कंट्रोल रूम नहीं है, कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है। यह सरकार की बुरी हार है।'
इस पर एक्टर और बीजेपी नेता अनुपम खेर ने ऐसा जवाब दिया कि अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अनुपम ने जवाब में लिखा, 'आदरणीय शेखर गुप्ता जी, ये कुछ ज्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। कोरोना एक विपदा है। पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उन पर तोहमत लगाइए। पर इससे जूझना हम सबकी भी जिम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!',As a child of the sixties, I’ve seen every crisis, incl 3 full wars, food shortages, calamities. This is our biggest post-Partition crisis & never has India seen a Govt missing in action like this. No control rooms to call, nobody accountable to reach. It’s a governance rout.
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) April 25, 2021
इस ट्वीट पर लोगों में भयंकर गुस्सा है। लोगों का कहना है कि एक समझदार शख्सियत का इस महामारी के वक्त में ऐसा गैर-जिम्मेदार ट्वीट करना गलत है। ये कोरोना पीड़ितों का मजाक बनाने जैसा है। इस पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट करके जरूर बताइए।आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।सरकार की आलोचना ज़रूरी है।उनपे तोहमत लगाइए।पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है।वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही!! जय हो!🙏 https://t.co/YZPzY4sVJh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 25, 2021