BREAKING NEWS

विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾Social Media पर सामने आये CCTV फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह◾जामिया नगर हिंसा मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने इमाम, 10 अन्य को आरोपमुक्त करने के आदेश को आंशिक रूप से किया रद्द ◾नगालैंड विधानसभा ने मई में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नहीं कराने का प्रस्ताव किया पारित ◾‘बीजेपी ने 7 साल में कांग्रेस के 75 साल बराबर लूटा’ ... दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल◾Noida की सोसायटी में नमाज को लेकर विवाद, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात ◾उत्तर प्रदेश को मिलेगा चौथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, इस शहर में होगा निर्माण ◾‘सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए हेट स्पीच का त्याग मौलिक जरूरत’, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने भारत की परिकल्पना ज्ञान के प्रमुख स्रोत के तौर पर की थी◾UP News: फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराया, 3 की मौत◾‘PM कम पढ़े-लिखे... चीजों को ठीक से नहीं समझते’, CM केजरीवाल के फिर बिगड़े बोल ◾ क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾

आमिर और अक्षय की फ्लॉप फिल्मों पर अनुपम खेर ने ली चुटकी, कार्तिक आर्यन और खुद को कह डाला सुपरस्टार

पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिख पा रही हैं। बिग बजट फिल्मों से लेकर बी-टाउन सुपरस्टार्स की फिल्में भी लगातार फ्लॉप होती दिख रही हैं। बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्में और पैन इंडिया को लेकर लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी पैन इंडिया फिल्में अच्छी कमाई भी कर रही हैं।

Aamir wants 'money-making' tips from Akshay; Khiladi Kumar has this to say  to it | Bollywood News – India TV

हालिया रिलीज आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन तो दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल रही जिसके चलते दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। ऐसे में एक के बाद एक फ्लॉप होती बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है।

अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक रोल निभाने वाले अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है जिनमें उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में कार्तिक और अनुपम दोनों एक दूसरे की तरफ फिंगर दिखाते हुए पोज देते दिख रहे है तो वही दूसरी तस्वीरे में कार्तिक आर्यन के कंधे पर अनुपम अपना हाथ रखकर पोज दे रहे है वहीं कार्तिक के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट देखने को मिल रही हैं।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में अपनी और कार्तिक की तारीफ करते हुए लिखा, एक अभिनेता के सुपरस्टार कहलाने का पैमाना उसकी फिल्मों की कमाई पर निर्भर करता है। मैं आपके साथ दो सुपरस्टार की फोटो शेयर कर रहा हूं। इस साल कम से कम इस मेरे लिए। मेरी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने इस साल वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ और कार्तिक की फिल्म ने 250 करोड़ का बिजनेस किया है। अब समय बदल रहा है, दर्शकों की पसंद और सिस्टम भी बदल रहा है।'

इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा,  "कभी किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब 'कश्मीर फाइल्स' जैसी मेरी फिल्म 350 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी। अच्छा मंथन है और मैं बदलाव का स्वागत करता हूं। आशा है आप सब भी करेंगे। हाल ही में कार्तिक से मिलकर बहुत खुशी हुई, एक्टर और सुपरस्टार के रूप में वह यहां बहुत समय तक रहने वाला है। मैं तो लगभग पिछले 40 से दौड़ रहा हूं और भी बहुत साल अभी दौड़ना है और कार्तिक जैसे नौजवानों के साथ कम्पीट करना है! जय हो!"

एक्टर की इस पोस्ट को खूब लाइक्स मिल रहे है और इस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। इतना ही नहीं अनुपम खेर का ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट को लेकर ये अटकलें लगा रहे हैं कि एक्टर ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढाऔर अक्षय कुमार की रक्षा बंधन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तंज किया है। हालांकि अनुपम ने अपने पोस्ट में कश्मीर फाइल्सऔर भूल भुलैया-2फिल्म के अलावा किसी और फिल्म का नाम नहीं लिया है।