BREAKING NEWS

Bihar News: CM नीतीश कुमार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सूरत से शख्स को किया गिरफ्तार ◾ कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने किया दावा- सत्ता में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से लौटूंगा◾यूपी: छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, आरोपी युवक की तालाब में डूबने से मौत, गर्माया माहौल ◾अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस का PM मोदी से 100वां सवाल- हम सौदा करने के लिए तैयार नहीं◾SC की कमेटी होगी "क्लीन चिट कमेटी", JPC पर कोई 'डील' नहीं : कांग्रेस◾बंगाल में DA की मांग को लेकर 30 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे सरकारी कर्मचारी◾दिल्ली बजट में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात, 'बनेंगे 3 डबल डेकर फ्लाईओवर' ◾इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से किया निलंबित◾ पाकिस्तान के PTI नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर रॉकेट से हमला, 10 की मौत, 2 घायल ◾Kangana Ranaut ने फिर लिया Diljit Dosanjh से पंगा, बोलीं- गिरफ़्तारी का अगला नंबर तुम्हारा है....◾NTCA ने राज्य को दिए निर्देश,पर्यटकों के लिए सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा टाइगर रिजर्व◾Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट बिल्कीस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ का गठन करने को तैयार◾देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 'एक हजार से अधिक नये लोग हुए संक्रमित' ◾22 मार्च का दिन इतिहास में महत्वपूर्ण, तीन साल पहले कोविड-19 के मद्देनजर PM मोदी ने लगाया था ‘जनता कर्फ्यू’◾22 मार्च इतिहास का महत्वपूर्ण दिन, तीन साल पहले कोविड-19 के मद्देनजर PM मोदी ने लगाया था ‘जनता कर्फ्यू’◾CM केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया के कार्यों को दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा◾LOC के पास लगेगी शारदा मां की प्रतिमा, अमित शाह कार्यक्रम को करेंगे संबोधित◾LOC के पास स्थापित होगी शारदा मां की मूर्ति, कार्यक्रम को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह◾वेंकैया नायडू का बड़ा बयान, कहा- 'पश्चिम की कुछ ताकतें भारत के विकास को पचा नहीं पा रही' ◾आरिफ से जुदा हुआ उसका दोस्त सारस,वन विभाग की टीम अचानक उठा ले गई◾

अनुपम खेर और अनिल कपूर की मूवी डेट से सामने आया मजेदार वीडियो, RRR देखने थियेटर पहुंचे दोनों दोस्त

अनुपम खेर और अनिल कपूर काफी पूराने और बढ़िया दोस्त है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं। जिसमें हमारा दिल आपके पास हैं, कर्मा, रूप की रानी चोरों का राजा, बेटा जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है। दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इतना ही नहीं दोनों अक्सर एक-दूसरे को टैग कर पोस्ट भी करते रहते हैं।

हाल ही में दोनों काफी सालों बाद एक साथ साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर देखने पहुंचे। दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अनिल कपूर और वह दोनों दोस्त मस्ती भरे अंदाज में बातचीत करते दिख रहे हैं। इनका यह मजेदार वीडियो फैंस को काफी पंसद आ रहा है।

वीडियो में दोनों एक्टर सोफे पर बैठे हुए एक दूसरे से बात करते दिख रहे हैं। बातचीत की शुरुआत में अनिल कपूर कहते हैं, 'हम दोनों कई सालों के बाद एक फिल्म देखने आए हैं।' इसके बाद अनुपम तुरंत जवाब देते हैं, 'हजार साल। हम अपने प्रीमियर के लिए आते थे। जिस पर अनिल बोलते हैं, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं सेंट जेवियर्स कॉलेज में हूं और डेट पर आया हूं।

हालांकि इस बातचीत के दौरान झक्कास एक्टर अपनी आगामी फिल्म थार का प्रमोशन करते भी नजर आएं। इस फिल्म में अनिल के बेटे हर्षवर्धन कपूर, फातिमा शेख और सतीश कौशिक भी नजर आने वाले हैं। फिल्म थार 6 मई को रिलीज होने वाली है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'अपने सबसे प्यारे और ह्यूमरस दोस्त अनिल कपूर के साथ एसएस राजामौली की आरआरआर देखने के लिए कई सालों के बाद थियेटर गए। ये मजेदार बातचीत फिल्म से पहले की है। मजे करो और आनंद लो।'

वीडियो में दोनों की मस्ती को फैंस खूब पसंद कर रहे है। साथ ही वीडियो पर अपना प्यार लुटाते हुए एख के बाद एक कॉमेंट भी कर रहे है। कोई दोनों की तारीफ कर रहा है तो उन्हें कभी बूढ़े ना होने की दुआ देता दिख रहा है। कोई अनिल की बात का जवाब देते हुए लिख रहा है कि आप हमेशा से हिट थे और आगे भी रहोगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर को आखिरी बार विवेक अग्निहोत्री की मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था। वहीं, अनिल कपूर की बात करें तो वो राज मेहता की 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी हैं।