अनुपम खेर और
अनिल कपूर काफी पूराने और बढ़िया दोस्त है। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं।
जिसमें हमारा दिल आपके पास हैं, कर्मा, रूप की रानी चोरों का राजा, बेटा जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल है। दोनों ही
स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। इतना ही नहीं दोनों अक्सर एक-दूसरे
को टैग कर पोस्ट भी करते रहते हैं।
हाल ही में दोनों
काफी सालों बाद एक साथ साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर देखने
पहुंचे। दिग्गज कलाकार अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
जिसमें अनिल कपूर और वह दोनों दोस्त मस्ती भरे अंदाज में बातचीत करते दिख रहे हैं।
इनका यह मजेदार वीडियो फैंस को काफी पंसद आ रहा है।
वीडियो में दोनों
एक्टर सोफे पर बैठे हुए एक दूसरे से बात करते दिख रहे हैं। बातचीत की शुरुआत में
अनिल कपूर कहते हैं, 'हम दोनों कई
सालों के बाद एक फिल्म देखने आए हैं।' इसके बाद अनुपम तुरंत जवाब देते हैं, 'हजार साल। हम अपने प्रीमियर के लिए आते थे। जिस पर अनिल बोलते हैं, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं सेंट जेवियर्स कॉलेज
में हूं और डेट पर आया हूं।’
हालांकि इस बातचीत के दौरान झक्कास एक्टर अपनी आगामी फिल्म थार का प्रमोशन करते भी नजर आएं। इस फिल्म में अनिल के बेटे हर्षवर्धन कपूर, फातिमा शेख और सतीश कौशिक भी नजर आने वाले हैं। फिल्म थार 6 मई को रिलीज होने वाली है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा, 'अपने सबसे प्यारे और ह्यूमरस दोस्त अनिल कपूर के साथ एसएस राजामौली की आरआरआर देखने के लिए कई सालों के बाद थियेटर गए। ये मजेदार बातचीत फिल्म से पहले की है। मजे करो और आनंद लो।'
वीडियो में दोनों
की मस्ती को फैंस खूब पसंद कर रहे है। साथ ही वीडियो पर अपना प्यार लुटाते हुए एख
के बाद एक कॉमेंट भी कर रहे है। कोई दोनों की तारीफ कर रहा है तो उन्हें कभी बूढ़े
ना होने की दुआ देता दिख रहा है। कोई अनिल की बात का जवाब देते हुए लिख रहा है कि
आप हमेशा से हिट थे और आगे भी रहोगे।
वर्कफ्रंट की बात
करें तो अनुपम खेर को आखिरी बार विवेक अग्निहोत्री की मूवी 'द कश्मीर फाइल्स' में देखा गया था। वहीं, अनिल कपूर की बात
करें तो वो राज मेहता की 'जुग जुग जियो'
में नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में वरुण धवन,
कियारा आडवाणी और नीतू कपूर भी हैं।