बॉलीवुड का दिग्गज कपल अनुपम खेर और एक्ट्रेस किरण खेर आज यानि 26 अगस्त को अपनी शादी की 36वीं सालगिराह माना रहे हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और वह अक्सर फैंस के साथ देश के हर मुद्दे पर अपनी राय शेयर करते हैं। लेकिन हाल ही में अनुपम खेर ने वाइफ किरण खेर के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें सालगिराह की बधाई दी है।
अनुपम ने शेयर की तस्वीरें...
अनुपम खेर ने ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैक टू बैक तीन पुरानी तस्वीरें पोस्ट की है। ये तीनों ही तस्वीरें ब्लैक एंड व्हाइट हैं। तस्वीरों को शेयर कर दिग्गज अभिनेता ने लिखा है- हैप्पी 36वीं वेडिंग एनिवर्सरी डियर किरण। ये लंबी जर्नी हंसी, आंसू, लड़ाई, दोस्ती, प्यार और साथ से भरी हुई रही है लेकिन ये जर्नी वर्थ है। इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में सभी रंगों के शेड्स हैं। सुरक्षित और हेल्थी रहो। हमेशा प्यार और प्रार्थना।
फैंस ने इस जोड़े को किया विश...
अनुपम खेर और किरण की ये तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही है। ऐसे में लोग इस जोड़े को कमेंट सेक्शन में वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इनकी इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा कि, हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं दूसरे ने लिखा- ढेर सारी बधाईयां।
बताते चले, अभिनेत्री किरण खेर इस समय कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं। उनको इस साल की शुरुआत में कैंसर होने का पता चला था। किरण खेर को ब्लड कैंसर की शिकायत है। हालांकि, अब किरण खेर की तबीयत में काफी सुधार है।