सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म पठान साल 2023 की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने 5 दिन में 500 करोड़ कमा लिए हैं।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए हर कोई शाहरुख खान और पठान की तारीफों के पुल बांधता नजर आ रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक के बाद एक पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है। पठान के बाद रिलीज होने वाली हर हर फिल्म के आगे एक बहुत बड़ी चुनौती है, जिसे तोड़ना इतना आसान नहीं होगा।
वैसे तो कई फिल्म स्टार्स पठान और शाहरुख खान की तारीफ कर चुके है अब इस लिस्ट में डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम शामिल हो गया है। अनुराग ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पठान की सक्सेस को लेकर खुल बात की। इस दौरान निर्देशक ने किंग ऑफ रोमांस के नाम से मशहूर शाहरुख खान की भी खूब तारीफ की।
एक मीडिया इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने पठान एक्टर शाहरुख खान की सराहना करते हुए कहा, 'वह बेहद मजबूत इरादों वाले शख्स हैं, जो हमेशा विनम्र रहते हैं और हर तरह के हालात का सामना खामोशी के साथ बखूबी करते हैं। मगर इस बार उन्होंने स्क्रीन पर अपने काम से जवाब दिया। यह बेहद खूबसूरत है। उनकी आवाज बड़े पर्दे पर गूंज रही है।’
डायरेक्टर ने आगे कहा कि ‘मैं समझ गया हूं कि वह (शाहरुख खान) क्या सिखाना चाहते हैं, 'अपने काम से जवाब दो और बेवजह की बातें मत करो।' इसके अलावा अनुराग ने पिछले साल बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर बुरे हाल के बाद पठान की सफलता के बारे में भी खुलकर अपनी बात सामने रखी। अनुराग अक्सर ही हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखते हैं।
जब अनुराग से शाहरुख खान स्टारर पठान के ब्लॉकस्टर हिट होने पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि 'लोग सिनेमा देखने के लिए वापस आ रहे हैं और लोग स्क्रीन पर नाच रहे हैं। लोग फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। उत्साह है और यह उत्साह बहुत ही लाजवाब है। इस तरह का उत्साह काफी समय से गायब था। ये उत्साह सामाजिक-राजनीतिक बयान देने जैसा है।'
अनुराग कश्यप के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार डायरेक्टर ने तापसी पन्नू स्टारर ब्लर का निर्देशन करेंगे। वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म 'ऑलमोस्ट इन लव विद डीजे मोहब्बत' रिलीज के लिए तैयार है। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस अलाया एफ और एक्टर करण मेहता लीड रोल में हैं। यह फिल्म 3 फरवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है।