BREAKING NEWS

कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 124 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की◾राहुल गांधी को अगर हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली तो करना पड़ सकता है उन्हें सरकारी बंगला खाली ◾आज का राशिफल (25 मार्च 2023)◾विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾

Anurag Kashyap ने एक्स-वाइव्स संग शेयर की फोटो, Aarti Bajaj और Kalki Koechlin को बताया अपना पिलर

अनुराग कश्यप  बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर में से एक है। अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसके चलते वो इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी है। फिल्म प्रमोशन के दौरान ही अनुराग कश्यप की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर हर कोई अब अनुराग कश्यप की तारीफ कर रहा है।

अनुराग कश्यप  अपनी फिल्मों को लेकर जितनी सुर्खियां बटोरते है, उससे भी कहीं ज्यादा उनकी पसर्नल और लव लाइफ चर्चा में रहती है। अनुराग कश्यप ने आरती बजाज से साल 1997 में शादी की थी। शादी के लगभग 12 साल बाद इन दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद फिल्ममेकर का नाम एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन के साथ जुड़ने लगा और साल 2011 में अनुराग और कल्कि ने शादी भी कर ली। शादी के 4 साल बाद ही साल 2015 में इन दोनों का भी तलाक हो गया।

अनुराग कश्यप की दो बार शादी टूट चुकी है,लेकिन इसके बावजूद अनुराग अपनी दोनों एक्स वाइव्स के साथ काफी खुश नजर आते है। अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी दोनों एक्स वाइव्स के साथ नजर रहे है। तस्वीर में अनुराग कश्यप, आरती बजाज और कल्कि कोचलिन साथ में काफी खुश नजर आ रहे है। इस तस्वीर के साथ अनुराग ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'मेरे दो पिलर्स'

फिल्म 'दोबारा' की स्क्रीनिंग पर कुब्रा सैत, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, अलाया एफ, आकांक्षा रंजन, करिश्मा शर्मा, शमा सिकंदर और कई और सितारे शिरकत करने पहुंचे हुए थे। इसी स्क्रीनिंग के दौरान ही अनुराग कश्यप की मुलाकात अपनी दोनों एक्स वाइव्स से हुई। इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे है। इस फोटो पर अनुराग और आरती की बेटी आलिया ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आयकोनिक' , तो वहीं एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने लिखा, 'बेस्ट'

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'दोबारा' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आने वाली है। अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू तीसरी बार एक फिल्म के लिए साथ आए है। इससे पहले फिल्म 'मनमर्जियां' और 'सांड की आंख' में दोनों काम करने के लिए साथ आए थे।