अनुराग कश्यप बॉलीवुड
इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर में से एक है। अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'दोबारा' जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसके चलते वो इस फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी
है। फिल्म प्रमोशन के दौरान ही
अनुराग कश्यप की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो अब सोशल मीडिया पर
जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो को देखकर हर कोई अब अनुराग कश्यप की तारीफ कर रहा
है।
अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों को लेकर जितनी सुर्खियां बटोरते है, उससे भी कहीं ज्यादा उनकी पसर्नल और लव लाइफ चर्चा में रहती है। अनुराग कश्यप ने आरती बजाज से साल 1997 में शादी की थी। शादी के लगभग 12 साल बाद इन दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद फिल्ममेकर का नाम एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन के साथ जुड़ने लगा और साल 2011 में अनुराग और कल्कि ने शादी भी कर ली। शादी के 4 साल बाद ही साल 2015 में इन दोनों का भी तलाक हो गया।
अनुराग कश्यप की दो बार शादी टूट चुकी है,लेकिन इसके बावजूद अनुराग अपनी दोनों एक्स वाइव्स के साथ काफी खुश नजर आते है। अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अपनी दोनों एक्स वाइव्स के साथ नजर रहे है। तस्वीर में अनुराग कश्यप, आरती बजाज और कल्कि कोचलिन साथ में काफी खुश नजर आ रहे है। इस तस्वीर के साथ अनुराग ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा, 'मेरे दो पिलर्स'।
फिल्म 'दोबारा' की स्क्रीनिंग
पर कुब्रा सैत, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, अलाया एफ, आकांक्षा रंजन, करिश्मा शर्मा, शमा सिकंदर और कई और सितारे शिरकत करने पहुंचे
हुए थे। इसी स्क्रीनिंग के दौरान ही अनुराग कश्यप की मुलाकात अपनी दोनों एक्स वाइव्स से हुई। इस तस्वीर के सामने आने के बाद अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे है।
इस फोटो पर अनुराग और आरती की बेटी आलिया ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आयकोनिक' , तो वहीं एक्ट्रेस कुब्रा
सैत ने लिखा, 'बेस्ट' ।
अनुराग कश्यप के
निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'दोबारा' 19
अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आने वाली है। अनुराग कश्यप और तापसी
पन्नू तीसरी बार एक फिल्म के लिए साथ आए है। इससे पहले फिल्म 'मनमर्जियां' और 'सांड की आंख' में दोनों काम करने के लिए साथ आए थे।