आज कल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Anushka Sharma बेहद आसानी से ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। फिल्म सुई धागा के एक सीन के मीम्स में अनुष्का ऐसा छायी कि वह अब वह ट्रोल होने लगी है। अब दोबारा से अनुष्का शर्मा ने ऐसी परेशानी खड़ी कर दी है कि जिसके बाद वह फिर से ट्रोलिंग की शिकार हो रही हैं।

बता दें कि इस बार Anushka Sharma ट्विटर पर गूगल पिक्सल को अपने आईफोन से प्रमोट करने की वजह से फिर से लोगों की नजरों में आ गई हैं और जमकर ट्रोल हो रही हैं।

अनुष्का फिर हुई ट्रोल....
यू ट्यूब सेंसेशन मार्क्स ब्राउनली जोकि दुनिया के टेक ब्लॉगर्स में से एक है, उन्होंने नोटिस किया कि Anushka Sharma ने ट्विटर पर गूगल के पिक्सल 2एक्सएल को प्रमोट करने के लिए आईफोन का यूज किया। ब्राउनली ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट लिया और लिखा, 'ओके, मैं यह नहीं जानना चाहता कि ऐसा कैसे हो रहा है लेकिन यह बेहद मजेदार है।'
https://twitter.com/MKBHD/status/1036974073144852480जबकि तभी अभिनेत्री Anushka Sharma को अपनी गलती का एहसास हुआ तो अनुष्का ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और फिर बाद में शेयर किया लेकिन वह नहीं जानती थी कि इस टेक ब्लॉगर ने इस गलती को पकड़ ही लिया है।
https://twitter.com/JackRogers279/status/1036983824259809280इस यूट्यूब स्टार ने एक बार फिर ट्वीट कर लिखा, 'डिलीटेड और रीट्विटेड लेकिन एक बार स्क्रोल डाउन करो और आईफोन से किए और पिक्सल एड्स को देखो।'
https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1036982931502362624Anushka Sharma की इतनी बड़ी गलती के कारण ट्विटर यूजर्स अपनी हंसी चाहा कर भी नहीं रोक पाए। जहां कई सारे यूजर्स ने इस टेक ब्लॉगर को चेतावनी दी कि उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा। वहीं कुछ लोगों ने इस बात का जमकर आनंद लिया।