बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस भले ही काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं लेकिन इसका असर उनकी फैन फॉलोइंग पर बिल्कुल नहीं पड़ा है। वहीं फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो अनुष्का पिछले काफी वक्त से अपनी मच-अवेटेड फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई।
वैसे इन दिनों अनुष्का अपने रेट्रो लुक को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, अनुष्का शर्मा हाल में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स ऑरिजन फिल्म कला में कैमियों करती नजर आई हैं। फिल्म में एक्ट्रेस पहली बार रेट्रो लुक में दिखी हैं, जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने फिल्म कला से अपने रेट्रो लुक की कुछ झलकियां फैंस के साथ साझा की हैं।
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म कला से अपने विंटेज लुक वाली कई तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस की सभी फोटोज ब्लैक एंड व्हाइट है जिसमें वो पुरानी फिल्मों की एक्ट्रेसेस की तरह पोज दे रही हैं। साड़ी में अदाकारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म में अनुष्का ने बॉलीवुड की शुरुआती दिवंगत एक्ट्रेस देविका का किरदार निभाया है।
फिल्म कला से ज्यादा सोशल मीडिया पर अनुष्का के कैमियों की चर्चा हो रही है। वहीं फैंस तो एक्ट्रेस के लुक पर फिदा हो गए है और उनकी खूबसूरती की तुलना नरगिस जैसी दिवंगत एक्ट्रेस से कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "कोई कैसे उन्हें ये समझाये। अनविता दत्त आप ही बतायें, कला की जर्नी का हिस्सा बनने पर प्यार, प्यार और प्यार मिला।"
अनुष्का की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं अनुष्का के कैप्शन क जवाब देते हुए अनविता दत्त ने कॉमेंट कर लिखा- मैं क्या ही बताऊँ। वहीं क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी वाइफ की पोस्ट पर हार्ट वाले इमोजी ड्रॉप किए हैं। कला की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने कॉमेंट कर लिखा, हमेशा की तरह सुंदर।