अरबाज खान की गर्लफ्रेंड Georgia Andriani आजकल खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। अरबाज खान के साथ मीडिया के सामने आने के बाद लोगों में जॉर्जिया एंड्रियानी के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। हर कोई यह जानना चाहता है कि अरबाज खान की ये विदेशी गर्लफ्रेंड कौन हैं। बता दें कि अरबाज खान की गर्लफें्रड जॉजिया इटली की हैं। जॉर्जिया मशहूर इटेलियन मॉडल और अभिनेत्री डांसर हैं।
https://instagram.com/p/BmJDQKZDZX0/?utm_source=ig_embedGeorgia Andriani को डांस को बहुत शौक है वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी डांस वीडियो डालती रहती है जॉर्जिया के डांस वीडियो को देख आप भी समझ जाएंगे की वह डांस के लिए कितनी पागल हैं वहीं अरबाज खान ने जॉर्जिया की बॉलीवुड में करियर बनाने में मदद की हैं।
https://www.instagram.com/p/Bnfjp0VDqLD/?utm_source=ig_embed29 साल की Georgia Andriani ने साल 2017 रिलीज फिल्म गेस्ट इन लंदन में नजर आ चुकी हैं।जॉर्जिया अपने कमाल के एक्सप्रेशन के लिए जानी जाती है।
https://instagram.com/p/BfsPSsZA8LI/?utm_source=ig_embedसाथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। Georgia Andriani ने अपना ज्यादा तर समय इटली और लंदन में बिताया है। वह वर्ल्ड लेवल पर मॉडलिंग कर चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/Bnk2WKKDyjm/?utm_source=ig_embedअरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ गणेश पूजा में हुए शामिल
इस गणेश चतुर्थी अर्पिता खान ने गणपति जी का स्वागत किया है। इस मौके पर पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया है इसी दौरान अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड Georgia Andriani भी गणेश पूजा में शामिल हुए। अरबाज खान को उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ अर्पिता के घर के बाहर देखा गया।
https://www.instagram.com/p/Bnq7pXfFgJ4/?utm_source=ig_embedपूजा के इस मौके पर Georgia Andriani ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं है। जॉजिया ने बेबी ब्लू कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इतना हीं जॉजिया के पिता भी कुर्ते पजमा में नजर आएं है। वहीं अरबाज पिंक कलर के कुर्ते में काफी स्मार्ट लग रहे है। वहीं दिलचस्प बात यह है कि इस खास मौके पर मलाइका भी वहां पहुंची हुईं थीं।

जॉर्जिया एंड्रियानी और मलाइका ने की एक दूसरे से मुलाकात
इस बार गणेशोत्सव पर अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड Georgia Andriani के परिवार को इवाईट किया था। ताकि मुंबई आकर वो अरबाज के परिवार से मिल सके। ऐसे में जॉर्जिया भी अरबाज की बहन अर्पिता के घर पधारे बाप्पा के दर्शन के लिए पहुंची। इसी मौके पर मलाइका और जॉर्जिया आमने सामने आ गए।
वहीं अरबाज खान की गर्लफ्रेंड की मुलाकात हुई उनकी पूर्व पत्नी मलाइका अरोड़ा खान से। बता दे कि गणेश चतुर्थी के मौके पर ये दोनों खूबसूरत लेडिज एक दूसरे के आमने सामने आ गए। लेकिन इनकी एक दूसरे से पहचान अरबाज खान ने नहीं बल्कि किसी और शख्स ने करा।
https://instagram.com/p/BmDDjnpjVQj/?utm_source=ig_embedखबरों की माने तो Georgia Andriani के परिवार उनके पिता और बहन के साथ अरबाज के परिवार की मुलाकात काफी अच्छी रही। साथ ही बहन अर्पिता अलवीरा और अरबाज खान की मां सलमा के साथ इनकी अच्छी बातचीत भी हुई। वहीं मलाइका के साथ भी इनकी मुलाकात अच्छी रही।

बता दें कि Georgia Andriani और मलाइका की मुलाकात ना अरबाज ने ना उनकी बहन अर्पिता ने करवाई बल्कि उन दोनों की मुलाकात मलाइका की छोटी बहन अमृता अरोड़ा ने करावाई है। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से काफी अच्छे से गले मिले और खूब सारी बातें भी की।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के तालाक को दो साल हो चुके हैं। अफवाह है कि अराबाज खान जल्द ही Georgia Andriani के साथ शादी कर सकते हैं। गणेश चर्तुथी के मौके पर जॉर्जिया के पिता का खान परिवार से मिलना कहीं ना कहीं इस अफवाह को हवा दे रहा है कि अरबाज खान और Georgia Andriani जल्द ही शादी के बंधन में नजर आ सकते हैं।
