कार्तिक आर्यन और कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म शहजादा में एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि उनके फैंस दोनों को रियल लाइफ में भी एक साथ देखना चाहते है। तभी तो जब भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है तो फैंस ये बातें करने लगते है कि वो दोनों एक साथ कितने प्यारे लगते है।
फिल्म के मॉरीशस शेड्यूल की शूटिंग पूरी होने के बाद दोनों अब भारत लौट आए हैं। ऐसे में हाल ही में दोनों को मॉरीशस से लौटते वक्त एयरपोर्ट दोनों को गले लगाते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री पर इनके फैंस कुछ दिलचस्प रिएक्शन दे रहे है।
कार्तिक और कृति का यह वीडियो पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। दोनों स्टार्स को एक-साथ मॉरीशस से लौटते हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वीडियो में दोनों एक दूसरे से बातें करते हुए ठहलते हुए नजर आ रहे है। एक्टर व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में काफी कूल लग रहे है।
वहीं कृति व्हाइट पेंट और रेड टॉप में काफी सिजलिंग नजर आ रही हैं। वीडियो के लास्ट में दोनों एक दूसरे को गले मिलते देखा जा सकता है उसके बाद दोनों बॉय बोलकर अपनी-अपनी कारों में बैठकर घर के लिए रवाना हो जाते है। वीडियो के कैप्शन में लिखा- "दोनों अपनी फिल्म की शूटिंग से लौटते हुए।"
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसने दोनों के अफेयर की खबरों को कई गुना बढ़ा दिया है। वीडियो को देखने के बाद फैंस काफी हैरान हो गए है तो कई वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में कार्तिक और कृति की तारीफ भी कर रहे है।
एक यूजर ने लिखा- "उनके रिश्ते का बेसब्री से इंतजार है।" एक अन्य ने
लिखा, "वे एक-दूसरे को
डेट क्यों नहीं करते?" तो कुछ ने उन्हें रिश्ते
को ऑफिशियल करने की सलाह देते हुए कॉमेंट किया तो एक ने तो ये पूछा डाला कि “इन दोनों की शादी कब हो रही
है”
बता दें कि 'शहजादा' साउथ के सुपरस्टार अल्लू
अर्जुन और पूजा हेगड़े की तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रिमेक है। यह फिल्म इसी साल 4 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म का
निर्देशन वरुण धवन के भाई रोहित धवन कर रहे हैं। वहीं, फिल्म में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी अहम रोल में नजर आएंगे।