बॉलीवुड के मशहूर
एक्टर और फिल्म मेकर बोनी कपूर के लाडले अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की रिलीज को लिए तैयार हैं।
इस मल्टी स्टारर फिल्म में अर्जुन के अलावा तारा सुतारिया, दिशा पाटनी और जॉन
अब्राहम लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म जॉन और अर्जुन के बीच जबरदस्त
एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं।
इस फिल्म अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया की आनस्क्रीन फ्रेश जोड़ी फैंस को
देखने को मिलने वाली है। फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है और दर्शक इस नई जोड़ी को
काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं अब अर्जुन कपूर ने भी तारा सुतारिया और अपनी
ऑनस्क्रीन केमिट्री को नैचुरल बताया है।
इस वक्त अर्जुन कपूर अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के प्रमोशन में व्यस्त है। इस
फिल्म में पहली बार तारा और अर्जुन एक दूसरे साथ नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दोनों
की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आई है। हाल ही में मूवी प्रमोशन के
दौरान एक्टर से जब उनकी और उनकी को-एक्टर तारा सुतारिया की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री में
बारे में सवाल पूछा गया।
अपनी और तारा की केमिस्ट्री पर बोलते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, "यह देखना
वाकई अच्छा है कि लोगों ने एक विलेन 2 के ट्रेलर में तारा और मेरी जोड़ी को कैसे
पसंद किया है। मुझे खुशी है कि वे हमारी केमिस्ट्री की सराहना कर रहे हैं और हम
एक-दूसरे के साथ कैसे दिख रहे हैं। हमारी एक-दूसरे के साथ एक प्राकृतिक केमिस्ट्री
है और हम एक दूसरे की ऊर्जा का पोषण करते हैं।"
इसके साथ ही एक्टर ने आगे कहा,
"हर नई और फ्रेश
ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरना होता है। यह जनता ही तय करती
है कि वे इस नई जोड़ी को स्क्रीन पर निवेश करने और देखने के लिए उत्साहित हैं या
नहीं। यह बहुत अच्छा लगता है कि तारा और मुझे सराहना मिली है और जब आप हमें फिल्म
में देखते हैं तो हम आप लोगों के सामने आने का इंतजार नहीं कर सकते।"
आखिर में अर्जुन कहते हैं कि "दर्शकों ही बहुत सारी चीजें तय करते हैं, खैर तारा और मैं फिल्म में बहुत मसाला डालते
हैं और मुझे उम्मीद है कि हमारी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेंगी।" मोहित
सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।