BREAKING NEWS

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾

अर्जुन कपूर ने अलग ही अंदाज में किया अनुष्का शर्मा को विश, बर्थडे गर्ल भी पूछ बैठी ये सवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। करोड़ो फैंस और सेलेब्रिटी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने एक्ट्रेस को विश करने के लिए एक नया ही तरीका अपनाया है। अर्जुन ने बड़े ही काफी अनूठे अंदाज में परी फेम एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है। उन्होंने अपनी और अनुष्का की फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है। हालांकि उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसे देखखर फैंस बुरी तरह कनफ्यूज हो गए है।

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का और अपनी की फोटो का कोलाज पोस्ट किया है। फोटो में अनुष्का शर्मा हरी भरी घास के मैदान में लेटी नजर आ रही हैं। इसी फोटो के साथ एक्टर ने अपनी एक फोटो कोलाज की है जिसमें वह खुद भी गार्डन में लेटे दिख रहे हैं। एक्टर की ये पोस्ट काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

इस फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा नेचर ये है कि मैं इंडिया की सबसे नेचर गर्ल अनुष्का शर्मा को एक नैचुरल अंदाज से विश करूं उसके बर्थडे पर वो भी फूल पत्ती और बहुत सारे पेड़ पौधों के बीच रहकर। आपका जीवन मंगलमय हो। आपको बेस्ट लाइफ मिले अनुष्का शर्मा। आपके जैसी और कोई नहीं है।'

अर्जुन की पोस्ट पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रिएक्ट करते हुए कॉमेंट सेक्शन में लिखा- मुझे पता है कि आप की यह तस्वीर पहले से ही आपके फोटो एलबम में थी,"  एक्ट्रेस की कॉमेंट पर अर्जुन ने रिएक्शन देते हुए लिखा- अनुष्का शर्मा आप मेरे संदर्भ थे जब मैंने उन्हें यह तस्वीर खींची। मैं आपको उचित श्रद्धांजलि देना चाहता था इसके बाद एक्टर ने एक दूसरे कॉमेंट में लिखा- तू फोटो डिटेल मैं इतना ना जा, मेरा इमोशन देख यार अर्जुन के कॉमेंट पर एक्ट्रेस ने लिखा- क्या यह ट्रिब्यूट है

 

एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे है तो इसी के साथ कुछ फैंस ने कमेंट सेक्शन में अनुष्का को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और कुछ फैंस ने लिखा है कि अर्जुन ने इस पोस्ट को इतने यूनिक ढंग से पेश किया कि शुरू में लगा जैसे दोनों ने साथ में किसी नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है।

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा लंबे समय बाद चकदा एक्सप्रेससे फिल्मों में वापसी कर रही हैं। क्रिकेट बायोपिक में अनुष्का इंडियन महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन झूलन गोस्वामी के रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म  जीरो में देखा गया था, फिल्म में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थे।

 वहीं अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म लेडी किलर की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में चल रही है। ये पहला मौका होगा जब अर्जुन कपूर-भूमि पेडनेकर की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसे अजय बहल निर्देशित कर रहे हैं।