बॉलीवुड की सबसे चर्चित फॅमिली पटौदी परिवार के हर दिन कोई न कोई नए राज़ खुलते रहते हैं। कभी सैफ करीना को लेकर खबर सामने आती हैं तो कभी सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता को लेकर कुछ नए खुलासे होते रहते हैं। इसी बीच अब इस परिवार की एक बात सामने आई हैं जिसे सुनने के बाद हर कोई आश्चर्य हो गया हैं।
दरअसल वो साल 2001 था जब करीना कपूर की कभी खुशी कभी गम रिलीज हुई ही थी। जिसमे उनका ‘पू’ का किरदार हर जगह छा गया था खासतौर से लड़कियां उनके स्टाइल को कॉपी करने में लगी थीं और उन्हीं में शामिल थीं सारा अली खान...लिहाजा सारा की मां अमृता सिंह खुद उन्हें करीना से मिलवाने ले गई थीं। वही इस बात का जिक्र खुद करीना कपूर ने सैफ से शादी के बाद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया कि 2001 में उनकी मुलाकात अमृता से हुई थी। सारा उस वक्त महज 5-6 साल की थीं और करीना को काफी पसंद करती थीं।
तब अमृता ने करीना से कहा था कि ‘सारा आपकी बहुत बड़ी फैन हैं, सारा को आपके साथ फोटो चाहिए’. तब करीना ने सारा के साथ फोटो खिचवाया था।लेकिन उस वक्त कौन जानता था कि आगे चलकर ये तमाम रिश्ते क्या करवट लेने वाले हैं। तब सैफ और अमृता का तलाक नहीं हुआ था। वही अब आपको इनके रिश्तों के बदलाव की कहानी कुछ इस तरह से समझाते हैं की 2001 में करीना, सारा की मुलाकात हुई, 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हुआ, 2007 में करीना और सैफ मिले और 2012 में दोनों ने शादी कर ली।
यानि 12 सालों में रिश्तों ने ऐसी करवट ली जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं थी। अब किसे पता था करीना की फैन बनी सारा अली कभी उनकी अपनी बेटी बन जाएगी।
वेल इन सब के बीच दिलचस्प बात ये हैं इन सारे रिश्तों के बदले रूप के बाद भी सभी एक दूसरे के साथ ख़ुशी ख़ुशी रहते हैं। और इन सारे रिश्तों को अपनी मर्जी से स्वीकार भी किया हैं।