बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर विलन आशीष विद्यार्थी को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर ने 60 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर फिलहाल वायरल हो रही है। इन फोटोज को देखने के बाद सभी चौंक गए। वहीं, दूसरी तरफ कुछ फैंस एक्टर को बधाई देते भी दिखे। आपको बता दें, अब आशीष ने रुपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक्टर की पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी के कुछ इंस्टा पोस्ट चर्चा में आ गए हैं।
आपको बता दें, एक्टर की पहली पत्नी राजोशी ने करीब 4 घंटे के अंदर में 2 इंस्टा स्टोरीज शेयर कीं। अपनी पहली स्टोरी में राजोशी ने लिखा, 'सही व्यक्ति आपसे ये सवाल नहीं पूछेगा कि आप उनके लिए क्या मायने रखते हैं। वो ये कभी वहीं करेगा जिसके बारे में वो जानते हैं कि उससे आपको तकलीफ होगी। इसे याद रखें।'
वहीं अपनी दूसरी स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'हो सकता है कि ज़्यादा सोचना और शक अभी आपके दिमाग से बाहर निकल गया हो। हो सकता है कि क्लैरिटी ने कन्फ्यूजन की जगह ले ली हो। हो सकता है कि शांति और धीरज आपकी जिंदगी को भर दे। आप काफी लंबे समय से मजबूत बने हुए हैं और अब वक्त आ गया है कि आपको आशीर्वाद मिले। क्योंकि आप ये डिजर्व करते हैं।'
आपको बता दें, आशीष विद्यार्थी की दूसरी शादी के बाद उनकी पहली पत्नी की ज़िन्दगी में भारी तूफ़ान आ गया है और सोशल मीडिया पर उसका असर साफ नज़र आ रहा है। अब फैंस भी हैरान हैं कि आशीष विद्यार्थी ने कैसे अचानक शादी कर ली।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आशीष और उनकी पहली पत्नी राजोशी का एक बेटा है, जिसकी उम्र 23 साल है। आशीष और राजोशी के बेटे का नाम अर्थ विद्यार्थी है। वहीं, अब एक्टर आशीष विद्यार्थी दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं।