एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है दीपशिखा ने टीवी इंडस्टी में अपने हुनर से अपना जलवा बिखेरा हुआ है दीपशिखा ने टीवी सीरियल ‘रंजू की बेटियां’, ‘न उम्र की सीमा हो’, ‘कशमकश जिंदगी की’ और ‘अधूरी कहानी हमारी’ जैसे शोज में काम किया है। साथ ही दीपशिखा ने अपने टैलेंट को फिल्मों में भी अजमाया है।
दीपशिखा ने अपनी ज़िन्दगी में दो बार शादिया की है उनकी पहली शादी जीत उपेंद्र से साल 1997 में हुई थी जिनसे उनका तलाक साल 2007 में हो गया था इसके बाद भी एक्ट्रेस ने हार ना मानते हुए दूसरी शादी साल 2012 में कैशव अरोड़ा संग की फिर एक्ट्रेस ने दूसरे पति पर फिजिकल अब्यूज का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों साल 2016 में अलग हो गए।
आजकल दीपशिखा का करियर इन दिनों सेट है पर फिर भी दीपशिखा की ज़िन्दगी में एक चीज की कमी खल रही है वो कुछ और नहीं वो है उनके जीवन के प्यार दरअसल एक्ट्रेस की मैरिड लाइफ में खुशियों की कमी चल रही है क्योकि एक्ट्रेस का घर दो दो बार टूट चूका है। दो-दो बार तलाक ले चुकी दीपशिखा को अब पार्टनर की कमी खाल रही है।
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस दीपशिखा की सिस्ट सर्जरी हुई है अब वो धीरे धीरे रिकवर कर रही है। ऐसे में दीपशिखा के लिए इस मुश्किल समय में अकेले रिकवर करना दिन पर दिन मुश्किल होता जा रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपशिखा ने बताया कि वो बहुत स्ट्रांग है लेकिन वो अपनी ज़िन्दगी में एक पार्टनर को मिस करती है वही दीपशिखा का कहना है कि वो अकेले खुद को संभालते हुए थक चुकी है।
दीपशिखा ने आगे कहा- इस बार जब मै बीमार हुई तो सिर्फ रोती रही और फिर मैंने अपने डॉक्टर से पुछा कही मुझे पोस्ट सर्जरी डिप्रेशन तो नहीं हो गया है क्योकि मै छोटी-छोटी बातो पर चीड़ जाती हूं, मैं घर गई और बच्चों के सामने रोते हुए कहा कि मैं ये सब अकेले नहीं कर सकती क्योकि जब आप बीमार होते हैं तो आपको घर पर अपनेपन की जरूरत होती है।
आगे दीपशिखा ने कहा मै बहुत स्ट्रांग वीमेन हूं पर इस बात से भी मैं इंकार नहीं कर सकती कि मुझे अपनी ज़िन्दगी में एक पार्टनर की कमी खलती है। मुझे लगता है काश कोई होता जिससे मै सब शेयर कर पाती और वो मेरा साथ देता।