इस वक्त अगर दुनिया भर के फिल्म फैंस पर किसी फिम का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है तो वो है Avengers Endgame , इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई का तूफ़ान खड़ा कर दिया है। पहले दिन 53.10 करोड़ का नेट कलेक्शन कर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया और दूसरा दिन भी बेहद शानदार रहा।
जी हाँ दुसरे दिन भी Avengers Endgame का जादू खूब चला और फिल्म ने कमाई के कई रेकॉर्ड तोड़ डाले। करीब 52 करोड़ के ग्रोस कलेक्शन के साथ फिल्म का नेट कलेक्शन करीब 45 करोड़ रूपए रहा।
इन जबरदस्त आंकड़ों के साथ फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ दो दिनों में 112 करोड़ के ग्रॉस कलेक्शन के साथ 98 करोड़ की कमाई कर ली है। भारतीय फैंस के बीच इस फिल्म एवेंजर्स एंडगेम को लेकर इतना क्रेज़ है की शो की टाइमिंग कई मल्टीप्लेक्स में 24 घंटों की रखी गयी है।
भारत की तरह ही दुनियाभर में भी फिल्म Avengers Endgame का कलेक्शन रेकॉर्डतोड़ रहा है और चीन में .अब तक फिल्म ने 300 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। ये फिल्म भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की गयी है।
आपको बता दें इससे पहले भारत में नॉन हॉलिडे पर सबसे ज्यादा ओपनिंग का रिकॉर्ड आमिर खान स्टारर फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां के नाम था जिसने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा कलेक्शन करने में सफलता पायी थी।
फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने भारत में रिलीज़ फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए ताबड़तोड़ बिज़नेस किया है। भारत में इससे पहले सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर थी जिसने ₹222.69 करोड़ का कलेक्शन किया था।
अगर कमाई का सिलसिला यूँ ही चलता रहा तो फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है और भारत में भी ये फिल्म जल्द ही ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन सकती है।