BREAKING NEWS

अष्टमी और नवमी: चैत्र नवरात्रि में कब है अष्टमी और नवमी जानें सही तिथि◾AAP और BJP के बीच शुरू हुआ नया विवाद, CM केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर में लिखा- तानाशाह ◾कांग्रेस नेता ने CBI को लिखा पत्र,शाह के कोनराड संगमा सरकार को भ्रष्ट बताने वाले बयान की जांच की मांग की◾ED दिल्ली आबकारी नीति मामले में दूसरे पूरक आरोप पत्र के लिए तैयार, जुटाए कुछ और अहम सबूत◾दुबई से लाया Duty Free शराब, फ्लाइट में ही बनाने लगा पैग, अनुचित व्यवहार करने पर दो लोग गिरफ्तार◾PM मोदी ने डॉ. लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, कहा- दूरदृष्टि को साकार करने के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत◾कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त◾आज का राशिफल (23 मार्च 2023)◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुमार मंगलम बिरला, एसएम कृष्णा समेत इन दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से नवाजा, देखें लिस्ट ◾मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय, गौतम अडाणी अरबपतियों की लिस्ट में 23वें स्थान पर खिसके◾भारत के कड़े रूख के बाद हरकत में आई ब्रिटेन सरकार, भारतीय उच्चायोग के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा ◾कर्नाटक में भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री बाबूराव चिंचानसुर ने थामा कांग्रेस का दामन ◾सेना में जेएजी पद पर भर्ती के लिए विवाहितों को अपात्र घोषित करना तर्कपूर्ण: केन्द्र ने कोर्ट से कहा◾दिल्ली में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई तीव्रता ◾झारखंड विधानसभा में BJP नेता ने कुर्ता फाड़ा, CM हेमंत सोरेन ने कहा भाजपाइयों ने सदन की गरिमा तार-तार कर दी◾Gang-rape Case: बिलकिस बानो के दोषियों को सुप्रीम झटका, समयपूर्व रिहाई के खिलाफ की जाएगी सुनवाई ◾ अयोध्या में श्री राम मंदिर के सपरिवार करूंगा दर्शन - शिवपाल यादव◾‘आप विदेश नहीं, अपने पूर्वजों के घर आए हैं’, दक्षिण कोरिया के भिक्षुओं से बोले CM योगी ◾मध्यप्रदेश में बर्बाद हुई फसल को बनाया जा रहा है सियासी मुद्दा, किसानों को बुरा हाल ◾नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार ◾

Barun Sobti ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी नन्ही मुन्नी बेटी Sifat की मनमोहक तस्वीरें

टीवी सीरियल इस प्यार को क्या नाम दूं फेम एक्टर बरून सोबती पिता बन गए हैं। बरून सोबती के घर करीब 3 महीने पहले बेटी ने जन्म लिया था। पिता बनने के  बाद से ही बरून के फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि सोबती और उनकी पत्नी पश्मीन मनचंदा को शादी के 8 साल बाद माता-पिता बनने की खुशी नसीब हुई है। वो बात अलग है कि जब उनकी बेटी का जन्म हुआ तब बरून अपनी बेटी की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की थी। लेकिन अब उनकी बेटी 3 महीने की हो चुकी है। 

एक्टर बरूर की बेटी की क्यूटनेस से भरपूर तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। वैसे बरून सोबती की बेटी हूबहू उन्हीं की तरह नजर आती है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई इन तस्वीरों में बरून अपनी बेटी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 


वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी बेटी बेड पर लेटी आराम फरमाती हुई नजर आ रही हैं। एक्टर की बेटी की तस्वीरें देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी बेटी वाकई किसी परी से कम नहीं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम सिफत रखा हैं।

कुछ वक्त पहले बरून ने पिता बनने की खबर पर एक इंटरव्यू में कहा हां मैं पिता बन गया हूं। मेरी बेटी 28 जून को पैदा हुई थी। हमने बेटी का नाम सिफत रखा है। सच बताऊं तो मैं अपनी इस खुशी का इजहार नहीं कर पा रहा हूं। 

वहीं अपनी जिम्मेदारियों के बारे में बात करते हुए बरुन ने बताया था कि काम के साथ-साथ मैंने मेरी पत्नी का भी पूरा ख्याल रखा है। हमने यह जिम्मेदारी उठाने से पहले बहुत सोचा है कि क्या हम अभी बच्चे लिए तैयार हैं या फिर नहीं। हमने ये फैसला बहुत सोच समझकर कर ही लिया है ।

बरुन और पश्मीन ने साल 2010 में शादी की थी। बरुन और पश्मीन की लव स्टोरी स्कूल में शुरू हुई थी। बतातें चले की कुछ टाइम पहले ही बरुन ने अपनी वाइफ पशमीन के बेबी शॉवर का आयोजन किया था। इस दौरान बरुन अपनी पत्नी को खूब प्यार करते हुए दिखे ।