‘Sam Bahadur’ से पहले इन फिल्मों में Vicky Kaushal ने अपनी दमदार एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल

‘Sam Bahadur’ से पहले इन फिल्मों में Vicky Kaushal ने अपनी दमदार एक्टिंग से जीता दर्शकों का दिल
Published on
<strong>अपनी डेब्यू फिल्म 'Masaan' में ही Vicky Kaushal ने अपने अभिनय का झंडा बॉलीवुड में गाड़ दिया था</strong>
अपनी डेब्यू फिल्म 'Masaan' में ही Vicky Kaushal ने अपने अभिनय का झंडा बॉलीवुड में गाड़ दिया था
<strong>उसके बाद Vicky Kaushal ने Karan Johar के डायरेक्शन में बनी शार्ट फिल्म 'Lust Stories' में अपना टैलेंट दिखाया</strong>
उसके बाद Vicky Kaushal ने Karan Johar के डायरेक्शन में बनी शार्ट फिल्म 'Lust Stories' में अपना टैलेंट दिखाया
<strong>Anurag Basu के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'Manmarziyan' में Vicky Kaushal ने अपनी exceptional एक्टिंग स्किल्स से सबका दिल जीत लिया</strong>
Anurag Basu के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'Manmarziyan' में Vicky Kaushal ने अपनी exceptional एक्टिंग स्किल्स से सबका दिल जीत लिया
<strong>Meghna Gulzar के ही निर्देशन में बनी एक अद्भुत फिल्म 'Raazi' में Pakistani Soldier के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले एक्टर ने राज़ी फिल्म के लिए उस साल कई अवार्ड्स अपने नाम किए</strong>
Meghna Gulzar के ही निर्देशन में बनी एक अद्भुत फिल्म 'Raazi' में Pakistani Soldier के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले एक्टर ने राज़ी फिल्म के लिए उस साल कई अवार्ड्स अपने नाम किए
<strong>फिल्म 'Sanju' में मेन लीड निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर पर अपने सपोर्टिंग रोल के साथ भारी पड़ने वाले Vicky Kaushal ने फिल्म के लिए लगभग सारे अवार्ड्स अपने नाम किये</strong>
फिल्म 'Sanju' में मेन लीड निभा रहे एक्टर रणबीर कपूर पर अपने सपोर्टिंग रोल के साथ भारी पड़ने वाले Vicky Kaushal ने फिल्म के लिए लगभग सारे अवार्ड्स अपने नाम किये
<strong>साल 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म 'Sardar Udham Singh' ने कई नेशनल अवार्ड्स अपने नाम किए, हालाँकि उस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड 'Pushpa' एक्टर Allu Arjun को मिला, पर कई लोगों का मन्ना था कि इसके असली हकदार Vicky Kaushal थे</strong>
साल 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म 'Sardar Udham Singh' ने कई नेशनल अवार्ड्स अपने नाम किए, हालाँकि उस साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड 'Pushpa' एक्टर Allu Arjun को मिला, पर कई लोगों का मन्ना था कि इसके असली हकदार Vicky Kaushal थे
<strong>अंत में Vicky Kaushal की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'URI' से Vicky Kaushal ने लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी की आज भी उनके फिल्म का डायलॉग 'How's the Josh?' बोलने पर 'High Sir' बोलने में कोई भी सेकंड भर नहीं लगाता</strong>
अंत में Vicky Kaushal की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'URI' से Vicky Kaushal ने लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी की आज भी उनके फिल्म का डायलॉग 'How's the Josh?' बोलने पर 'High Sir' बोलने में कोई भी सेकंड भर नहीं लगाता

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com