पब्लिक प्लेस में लड़कियां कितनी सेफ इसलिए लिए बड़े बड़े दावे तो किये जाते है पर सच्चाई कुछ और ही है। हाल ही में मॉडल और बंगाली एक्ट्रेस जूही सेनगुप्ता के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
जूही ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है और साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। जूही का कहना है की कोलकाता के एक पेट्रोल पंप के कुछ कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी की।
पुलिस ने मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए एक पेट्रोल पंप कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। एक्ट्रेस का कहना है की वो अपने पेरेंट्स के साथ कार में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप गयी थी। यहां पर पेट्रोल भरवाने को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारी से उनकी बहस हो गयी।
एक्ट्रेस ने बताया की उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मचारी को 1500 रुपये का पेट्रोल भरने के लिए कहा लेकिन उन्होंने 3000 का पेट्रोल भर दिया। जब उन्होंने इस बारे में कर्मचारी से बात की तो वो सीधे बदतमीजी पर उतर आया।
इसके बाद कर्मचारी ने दुसरे स्टाफ को भी बुला लिया जिसने उनसे कार की चाबी छीन ली। जब उसे रोकने की कोशिश की पेट्रोल पंप कर्मचारी धक्का मुक्की करने लगे जिससे उन्हें और उनके पिता हो चोट भी लगी है।
पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद महेश यादव नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है । साथ ही पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है जिससे स्थिति साफ़ हो सके।
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने जूही को ट्रोल करने की भी कोशिश की और कहा कि जूही ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही है। जूही ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि 'अगर आपको सच्चाई पता नहीं हो तो कुछ भी नहीं बोलना चाहिए। कोलकाता में लोग सुरक्षित नहीं है और इससे कई लोग वाकिफ होंगे।'