लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

भाग्यश्री कर रही हैं फिल्मों में 10 सालों बाद वापसी, कहा- ‘दर्शकों के दिल में जगह बना पाऊं……’

फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में 10 सालों बाद वापसी कर रही हैं। जयललिता पर बनने वाली बायोपिक फिल्म

फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में 10 सालों बाद वापसी कर रही हैं। जयललिता पर बनने वाली बायोपिक फिल्म में कंगना रनौत के साथ काम कर रही हैं जबकि उनकी दूसरी फिल्म सुपरस्टार प्रभास के साथ है जो हिंदी और तमिल में बन रही है। हर प्लेटफॉर्म पर अब वह इस वापसी के साथ काम करना चाहती हैं। भाग्यश्री ने फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी वापसी पर बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में बताया। 
1589806705 bhagyashree
क्या बदलाव लगे 10 बाद वापसी में?

1589806820 bhagyashree
साल 2010 में मेरी आखिरी फिल्म ‘रेड अलर्ट’ आयी थी। लगभग उस फिल्म को 10 साल हो चुके हैं। इन 10 सालों में पूरा स्टाइल फिल्ममेकिंग का बदल चुका है। कई सारे नए लोग हैं, नए डायरेक्टर और सोच भी नयी है। अब मुझे मौका बिलकुल ही अलग दुनिया में रखने को मिला है। कमबैक के दौरान मुझे बिलकुल एक्साइटमेंट न्यू कमर की तरह महसूस हो रहा है। मेरे अंदर थोड़ी नर्वसनेस भी थी। लेकिन जो प्यार और इज्ज्जत आर्टिस्ट्स और डायरेक्टर्स से दोनों यूनिट के मिली उससे मेरी नर्वसनेस एकदम दूर हो गयी। अब मेरे अंदर केवल एक्साइटमेंट ही है। 
दोनों फिल्में कैसी हैं?

1589806918 bhagyashree 1
जयललिता की बायोपिक फिल्म ‘थलाइवी’ है और उनकी आत्मकथा पर बनी है। बता दें कि जयललिता के किरदार में इस फिल्म में कंगना दिखाई देंगी। इस फिल्म में काफी अहम मेरा किरदार है लेकिन इसके बारे कुछ ज्यादा नहीं बता सकती। इतना बता सकती हूं उनकी जिंदगी में मेरा किरदार बदलाव लाता है। फिल्म में कंगना के साथ मेरे सीन हैं। 
आप क्या बदलाव फिल्ममेकिंग में देख रही हैं?

1589806990 bhagyashree 2
बॉलीवुड में आजकल जो फिल्में बन रही हैं उसमें एक अलग डेफिनेशन वुमन ओरिएंटेड कैरेक्टर को मिल जाती है। जैसे की जब हम एक पुलिस ऑफिसर की बात करते हैं तो उसमें मर्दाना पुलिस ऑफिसर होना अब जरूरी नहीं है। मेन पुलिस ऑफिसर्स भी उसमें हो सकते हैं। जब पुराने जमाने में एक लॉयर या पुलिस इंस्पेक्टर की बात होती थी तो एक सर्टंन एज का आदमी ही होता था। लेकिन काफी अवसर महिला आर्टिस्ट के लिए बढ़ चुके हैं। इतना ही नहीं मीडियम भी बहुत बढ़  गया है। परफॉर्म करने के चांसेस इतने सारे मीडियम होने के कारण बढ़ गयी है। 
कंगना का कैसा है स्वभाव?

1589807105 bhagyashree 3
कंगना के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भाग्यश्री ने कहा कि, मेरा इक्वेशन कंगना के साथ जो बना उसमें बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन उसमें डायरेक्टर था। एक साथ हमें बतौर आर्टिस्ट काफी वक्त बिताने को मिला। जब सामने वाला आर्टिस्ट अच्छा होता है तो हमारी परफॉर्मेंस भी खुद ही अच्छी हो जाती है। इस वजह से जो ट्यूनिंग हुई तो बहुत ज्यादा पसंद आयी सभी को। सीन डिस्कस कंगना के साथ करके उसमें कुछ ऐड कर लेते थे तो डायरेक्टर खुश हमारी ट्यूनिंग देखकर हो जाते थे। क्योंकि इमोशंस जो उन्हें चाहिए होता था उससे कहीं ज्यादा मिल जाता था। ऐसे काम करने में मजा भी आता है। 
क्या स्थिति है थलाइवी फिल्म की ?

1589807167 bhagyashree 4
बता दें कि फिल्म थलाइवी 50% पूरी हो गई है। मेरी शूटिंग की जहां बात की जाए तो केवल एक शेड्यूल मेरा एक बाकी था। उसके बाद मेरा काम पूरा जो जायेगा। मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है की दूसरे लोगों को कितना काम बचा है। इसकी शूटिंग हमने  मैसूर, चेन्नई और हैदराबाद में करी है। शायद हैदराबाद में ही यह बचा हुआ शेड्यूल शूट होने वाला था। उस समय तो हैदराबाद में प्लान हो रहा था लेकिन अब नहीं पता की लॉकडाउन के बाद कहां शुरू होगा।  
किस तरह से काम करने की बॉलीवुड में रणनीति बनाई हैं?

1589807226 bhagyashree 5
भाग्यश्री ने कहा कि, बिल्कुल कॉन्सन्ट्रेट में करना चाहती हूं। दोनों ही फिल्में मुझे बड़ी मिली हैं। अगर मेरा किरदार दोनों फिल्मों में लोगों को पसंद आया तो डेफिनेटली चाहूंगी कि और काम करूं। मेरा बिल्कुल अलग किरदार दोनों फिल्मों में है। मेरा लुक भी बहुत डिफरेंट है। आगे दर्शकों को देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री और क्या-क्या कर सकती हैं।
उसका क्या नाम है जो प्रभास के साथ फिल्म कर रही हैं?

1589807297 bhagyashree 6
प्रभास के साथ जो फिल्म कर रही हूं उसका नाम डिसाइड नहीं किया गया है। तेलुगू और हिंदी में  यह फिल्म बनेगी। मेरा बहुत अहम किरदार इसमें है। प्रभास के मेन कैरेक्टर के जीवन में यह भी टर्निंग प्वाइंट लाता है। मैं इतना बताउंगी कि दोनों फिल्मों के करैक्टर और लुक में दिन रात का फर्क है। दोनों बिल्कुल ही अलग है। एक बार लॉकडाउन खत्म हो जाएगा तो दोनों प्रोड्यूसर आगे-पीछे लुक टेस्ट करेंगे। इसलिए लुक के बारे में ज्यादा कुछ बोल नहीं सकती हूं। 
क्या स्टेटस है प्रभास की फिल्म शूटिंग का? 

1589807362 bhagyashree 7
50% कंप्लीट इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। लॉकडाउन जब शुरू हो गया था मैं  5-6 दिनों की शूटिंग जॉर्जिया से करके आयी थी। 
कितना चैलेंजिग है फिर एक नया मुकाम हासिल करना?

1589807427 bhagyashree 8
भाग्यश्री ने कहा कि, अगर लोगों के दिलों में रह चुकी हूं मैं सोचती हूं कि 30 साल तक तो यह मेरी खुशनसीबी है। यही खुशनसीबी आगे निकल जाए तो इन फिल्मों के द्वारा अगर सोने पर सुहागा हो जाएगा। मुझे जो करैक्टर मिल रहे हैं लोगों से मिले प्यार और सम्मान को बरकरार रखते हुए उसमें अपना टैलेंट दिखा पाऊं तो इससे ज्यादा मुझे और क्या चाहिए। मैं किसी मुकाबले के लिए तो खड़ी नहीं हूं। बस अपना किरदार बखूबी निभा दूं वही बहुत बड़ी बात है। 
क्या कहेंगी वेब सीरीज में काम करने को लेकर ?

1589807486 bhagyashree 9
उन्होंने कहा कि मेरी काम करने की इच्छा हर प्लेटफार्म पर है। कल की दुनिया है वेब सीरीज तो। हमेशा आंख, कान, दिल सब खुला रखना चाहिए कल की दुनिया में कदम रखने के लिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।