BREAKING NEWS

विदेश मंत्री एस जयशंकर नामीबिया पहुंचे , शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे◾बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾

पांचवें दिन भी सलमान खान की फिल्म भारत का ताबड़तोड़ कलेक्शन जारी, जानिये अब तक की कुल कमाई

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है और फिल्म ने पांचवे शानदार कलेक्शन किया है। सलमान खान के करियर ये सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है और इस साल अब तक रिलीज़ हुई फिल्मों को एक के  बाद एक पीछे छोड़ रही है। 

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ वाली फिल्म ‘भारत’ ईद के अवसर पर पांच जून को प्रदर्शित हुयी है। भारत ने पहले वीकेंड के दौरान 95 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। 

सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत की बॉक्स ऑफिस पर नॉनस्टॉप कमाई जारी है।फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने चौथे दिन करीब 27 करोड़ और पांचवे दिन 27.90 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ फिल्म का भारत का कुल कलेक्शन 150.10 करोड़ हो गया है। 

इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में ‘भारत’ से पूर्व उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, टोटल धमाल और केसरी ने बाक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से अधिक की कमाई की है। सलमान ने फिल्म ‘भारत’ में कुछ हटकर करने की कोशिश की है। 

फिल्म ‘भारत’ न सिर्फ एक शख्स की कहानी है बल्कि इसके जरिये देश के बदलते स्वरूप और इसकी आत्मा की बात भी कही गई है। फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार की कहानी है जो भारत-पाक विभाजन में अलग हो जाता है। 

फिल्म ‘भारत’ को ओवरसीज मिलाकर 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म कोरियाई फिल्म ओड टू माय फादर का रीमेक है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ की भी अहम भूमिकायें है।

फैन ने छुए रणबीर कपूर के पैर, सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने लगाई अभिनेता की क्लास