BREAKING NEWS

कांग्रेस और विपक्षी दलों ने BJP को घेरने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की◾ आज CM ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर करेंगी धरना प्रदर्शन◾ अडाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्रवाही 2 बजे तक स्थगित, कामकाज पर नहीं हुई कोई चर्चा◾दिग्विजय ने कहा- राहुल गांधी जी आप मेरे घर में रह सकते है ◾अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर सावरकर की लगाई तस्वीर ◾दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, भाजपा ने केजरीवाल पर बोला हमला◾जी20 की बैठक के लिए विदेशी मेहमान पहुंचे रामनगर ◾कांग्रेस एकजुटता के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए अप्रैल में शीर्ष विपक्षी नेताओं की बुलाएगी बैठक ◾

भारती ने दिया रणबीर और आलिया को शादी का ऐसा गिफ्ट, हैरान हो गई नीतू कपूर

बेटे रणबीर कपूर की एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ शादी के बाद नीतू कपूर को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। हाल ही में नीतू कपूर टीवी शो 'हुनरबाज़' में पहुंचीं, जिसमें कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने उनके साथ जमकर मस्ती की। उन्होंने शो के मंच पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए नीतू कपूर को बधाई दी। इसके साथ ही भारती ने एक ऐसा वेडिंग गिफ्ट दिया, जिसे देखकर नीतू कपूर हैरान हो गईं।

आपको बता दें, टीवी के रियलिटी शो 'हुनरबाज' का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो काफी मजेदार है। इस वीडियो में भारती सिंह, नीतू कपूर से कहती हैं, “पहले तो नीतू मैम आपको ढेर सारी बधाई। मेरा बेबी हुआ था, तो नीतू मैम ने इतनी रिक्वेस्ट की थी कि बारात में तू नहीं नाचेगी, तो रणबीर की शादी नहीं होगी, लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया था, तो मैं नहीं आ पाई।“ भारती की इस बात पर रिएक्ट करते हुए नीतू कपूर कहती हैं, “आपकी बहुत याद आई, हमने तुम्हें बहुत मिस किया।”

इसके बाद भारती आगे कहती हैं, “मैंने एक गिफ्ट भी दिया था करण सर को, हमारी तरफ से दे देना, लेकिन वो देना भूल गए, तो मैं चाहती हूं कि मैम हम आपको यहीं पर गिफ्ट दे दें।” इसके बाद भारती सिंह शो के मंच पर तोहफा मंगाती हैं और फिर जब नीतू कपूर डिब्बे को खोलती हैं, तो उसमें प्रेशर कुकर निकलता है जिसे देखकर वो हैरान हो जाती हैं और फिर कहती हैं, “ये मैं मेरी बहू रानी को दे दूंगी। उसको बहुत काम आएगा किचन में।”

इस पर भारती कहती हैं, “हमने शादी के फोटोज़ देखे हैं जिसमें रणबीर कपूर बहुत पतले लग रहे हैं, तो हम चाहते हैं कि इसमें अच्छा-अच्छा खाना बनाकर आलिया बहू आपके बेटे को खिलाएं।“ बता दें, सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।