टीवी जगत का सबसे विवादित रिएलिटी शो Bigg Boss 12 अपने नए सीजन के पहले ही दिन से सुर्खियों में आ गया है। बिग बॉस के प्रीमियर पर जहां हर कोई इस घर की आने वाली जोडिय़ों और सेलीब्रिटीज को लेकर उत्साहित था वहीं अब 65 साल के अनूप जलोटा ने अपनी 28 साल की दोस्त के साथ ऐसी घर में एंटी ली कि सभी की आंखे खुली की खुली ही रह गई।
और देखते ही देखते भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी 28 साल की शिष्या और दोस्त जसलीन सोशल मीडिया पर खूब छा गए है। बता दें कि अनूप जलोटा और जसलीन के रिश्ते के इस खुलासे से दर्शक काफी ज्यादा शॉक में हैं वहीं जसलीन का परिवार भी अभी तक इस सब से अनजान थे।

सलमान के साथ बाकी लोग भी हुए हैरान...
जैसे ही Bigg Boss 12 में दोनों ने अपने प्यार का खुलासा किया। सलमान के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। अनूप और जसलीन पिछले साढ़े तीन सालों से एक दूसरे के प्यार में हैं।

सलमान खान के सामने अनूप और जसलीन ने यह खुलासा किया कि दोनों ने बिग बॉस में आने से पहले अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा था और वे छुप-छुप कर मिला करते थे।

जसलीन ने बताया कि वो अभी तक इस रिश्ते के बारे में बताने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन अब वो अपने प्यार को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार हैं।
https://twitter.com/ColorsTV/status/1041650636830400512सोमवार के Bigg Boss 12 एपिसोड में जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी सभी के निशाने पर रही। घर में हर कोई उनके रिश्ते को एक नाम देने की बात पर ही ज्यादा जोर दे रहे थे।

जहां अनूप जलोटा ने जसलीन को अपने लिए सबकुछ बताया तो वहीं जसलीन उन्हें अपनी जिंदगी का एक 'अहम' हिस्सा कहती रहीं। बिग बॉस के पहले दिन के टास्क में यह जोड़ी सबसे कमजोर साबित हुई है।
